15 करोड़ के खुले टेंडर नप द्वारा 1 माह से नहीं दिया गया एसडी का पत्र, 38 प्रतिशत बिलों में गये कार्य शासन को होगा करोड़ों का फायदा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए दलित वस्ती ,दलितोत्तर वस्ती,नगरोंथान योजना के अंतर्गत 15 करोड रुपए के कार्यों जिसमे सीमेंट मार्ग, नालिया, पुलिया के टेंडर 27 अक्टूबर को भरे गए थे। जिन्हें 8 जनवरी 2021 को खोला गया था। विशेष यह की उपरोक्त टेंडर प्रक्रिया के दौरान प्रतियोगिता के चलते 25 से 38 प्रतिशत तक बिलों में टेंडर प्राप्त हुए थे। जिससे शासन को 15 करोड रुपए के कार्य में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए के राजस्व का लाभ होंगा लेकिन अब इतने अधिक बिलों में टेंडर जाने से प्रशासन व ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत कर इसके वर्क आर्डर को विलंब किया जा रहा है। जिससे टेंडर प्रक्रिया रद्द होकर नए सिरे से फिर से हो सके बिलों में टेंडर जाने के पश्चात नगर परिषद प्रशासन द्वारा संबंधित ठेकेदार उनको सुरक्षा राशि एस.डी भरने का पत्र दिया जाना चाहिए था लेकिन अब तक नहीं दिया गया जिससे टेंडर प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है। जो कार्य जितने बिलों में गए उतनी राशि सुरक्षा के तौर पर संबंधित ठेकेदार को जमा करवाना होता है जिसके पश्चात कार्य शुरू करने का वर्क आर्डर दिया जाता है। उपरोक्त प्रक्रिया 90 दिनों के अंदर पूरी की जानी चाहिए लेकिन अब तक 1 माह से अधिक समय अवधि बीत जाने के बावजूद एस.डी का पत्र नहीं दिया गया है जिससे कार्य आरंभ होने पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है।
प्रक्रिया शुरू है
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यों की टेंडर खोले जाने के पश्चात बिलों में टेंडर आए हैं जिसके चलते संबंधित ठेकेदारों से परफारमेंस सुरक्षा जमा करवाई जाती है। जिसकी राशि अधिक होने से ठेकेदारों द्वारा कुछ समय की अवधी मांगी गई जो पूर्ण होते ही राशि जमा की जाएंगी तथा इसकी प्रक्रिया शुरू है
करण चौहान मुख्य अधिकारी नगर परिषद गोंदिया

Share Post: