हर्ष मोदी की जनसेवा बहुउद्देश्यीय संस्था ने किया कोरोना योद्धाओं का सत्कार

पूर्व पालक मंत्री इंजी. राजकुमार बडोले की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न ।
बुलंद गोंदिया। जनसेवा बहुउद्देश्यीय विकास संस्था सौंदड द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन, कार्यकर्ता एवं अतिथि सम्मेलन व माँ.आदिशक्ति दुर्गा मंदिर का 15 वा वर्धापन दिन उत्साह से मनाया गया। भारतीय संस्कृति के परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर अटल बिहारी वाजपेयी ,सावित्रीबाई फुले, भारतीय संविधान के रचनाकार डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर एवं जनसेवा के जयेष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय सुकदेवजी क्षिरसागर के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर व श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा कार्यक्रम के दौरान हर्ष मोदी व पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले के हस्ते तहसील के 30 कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया गया जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर, ग्रामपंचायत कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों का समावेश है।
हर्ष विनोदकुमार मोदी ने प्रास्ताविक भाषण में बताया की आठ वर्षों से लगातार जनसेवा के माध्यम से वंचित,पीड़ित शोषित , लोगों की समाज सेवा करने का कार्य निरंतर जारी है, कोरोना वैश्विक महामारी के समय में जनसेवा के माध्यम से सम्पूर्ण तहसील में 300 से अधिक परिवार को राशन वितरण का कार्य किया और प्रवासी मज़दूरों के भोजन की व्यवस्था एवं उनके मूल स्थान तक पहुँचाने का भी कार्य किया । युवाओं के लिए क्रीडा का मंच देने का कार्य जिसेमें क्रिकेट, कबड्डी , वॉलीबॉल जैसे अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया।रक्तदान, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावन बाल योजना,आधार कार्ड, पेन कार्ड , चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क नेत्र जाँच व चश्मे वितरित जैसे अनेक कैम्प का आयोजन किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक वं पूर्व पालक मंत्री राजकुमार बडोले के माध्यम से 55 लाख के काम ग्राम सौंदड में किए गये है । मोदी ने कहा आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी और जो कार्यकर्ता कार्य करेगा उसको टिकट दी जाएगी और सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा व्यापारी आघाडी के जिला उपाध्यक्ष तथा जनसेवा परिवर्तन पैनल के अध्यक्ष संदीप मोदी,जनसेवा महिला अध्यक्ष रंजनाताई भोई ,भाजपा तहसील कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, विनोदकुमार मोदी,जयप्रकाश मोदी, कपिल अग्रवाल,शेषराव गिरीपुंजे,गिरधारी हत्तीमारे, गौरेश बावनकरशंकर खेकरे ,.कविता रंगारी, डॉक्टर गहाने, चरण शहारे, मदन साखरे,ओमकर इरले ग्रा.स, शोभा चोपकर ग्रा.स, वर्षा शहारे ग्रा.स, वर्षा मांडारकर ग्रा.स, रूपाली टेमभुर्ने, अंजलि मुनेश्वर, बोपाबोड़ी ग्रामपंचायत सरपंच रंजना गोबाड़े, सावल इरले, शुभास सावरकर, साहदेव कोचे,धर्मराज शेंडे, यशवंत विट्टले, क़ुशाल ब्रामहनकर, पत्रकार बब्लु मारवाडे, सुसील लाडे, अनिल मुनेश्वर , बीरला गणवीर, मोहमद साहीद पटले,सफ़ाई कर्मचारी ,ग्राम पंचायत कर्मचारी आंगनबाड़ी सेविका ,आशा वर्कर,सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टरस, जनसेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन गौरेश बावनकर ने किया और आभार शंकर खेकरे ने माना।

Share Post: