बुलंद गोंदिया । सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हलबीटोला निवासी राजकुमार फत्तू मेश्राम उम्र 48 वर्ष की उसकी पत्नी रामकला राजकुमार मेश्राम उम्र 36 वर्ष द्वारा लाठी से जमकर पिटाई की जिसमें गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हलबीटोला निवासी राजकुमार फत्तू मेश्राम उम्र 48 वर्ष मच्छी का व्यवसाय करने वाला यह 27 जून की शाम 7:30 बजे के दौरान अपने घर शराब पीकर आकर हंगामा किया जिससे उसकी पत्नी रामकला राजकुमार मेश्राम द्वारा चिल्लाते हुए कहा कि रोज-रोज शराब पीकर आता है तथा विवाद झगड़ा करता है।
इसके पश्चात मवेशियों के तबेले से बास की एक मजबूत लकड़ी लाकर उसके पैर पर हमला कर जोर से पिटाई की तथा पीठ पर भी वार किया इस हमले में उसके पैर पर गंभीर जख्म हो गया तथा उसमें से खून निकलने लगा इसी अवस्था में उसे घर में ना लाकर रात भर मवेशियों के तबेले के आंगन में पड़े रहने दिया तथा किसी भी प्रकार का उपचार नहीं करवाया।
28 जून की सुबह उसका घरेलू उपचार किया गया किंतु इसमें उसे किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली तथा उसकी तकलीफ बढ़ती गई। जिस पर उसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में फरियादी मृतक की बेटी स्वामी राजकुमार मेश्राम की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक भूषण बुराडे के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर मावस्कर द्वारा की जा रही है।