बुलंद गोंदिया। रावणवाडी़ पुलिस थानाअंतर्गत आने वाले ग्राम दासगांव निवासी मृतक महिला भारती सुरेंद्र सहारे 44 वर्ष की हत्या का राज खुल गया है। जिसमें उसका नाबालिक 17 वर्षीय नाबालिक बेटा ही हत्यारा निकला। मां से पैसे की मांग किए जाने पर हुए विवाद में बेटे ने गला दबाकर वह सर जमीन पर पटककर हत्या कर दीं थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण इस प्रकार है कि 28 जून 2025 को फरियादी हिवरा निवासी विनोद नंदेश्वर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 29 जून को मृतक भारती सुरेंद्र सहारे के जमीन में दफन गए शव को निकाल कर उसका पोस्टमार्टम शासकीय जिला चिकित्सालय के वैद्यकीय अधिकारी से करवाया गया।
वैद्यकीय अधिकारी से मिली प्राथमिक जानकारी र व पोस्टमार्टम की प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक की मौत हेड इंजुरी वह गले पर उंगलियों के निशान पाए जाने पर हत्या का मामला सामने आया।
जानकारी मिलने के पश्चात रावणवाडी पुलिस द्वारा इस मामले की कड़ाई से जांच शुरू की गई जिसमें जांच के दौरान सामने आया कि मृतक भारती सहारे का 17 वर्षीय नाबालिक बेटे से 26 जून को 8:00 बजे के दौरान पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद में नाबालिक बेटे द्वारा उसका गला दबा कर सर को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी थी।
तथा उसकी मां की मौत हो गयी ऐसी जानकारी परिजनों व गांव वालो को देकर उसका अंतिम संस्कार कर शव को जमीन में दफन कर दिया गया था। लेकिन इस मामले में संदेह होने पर फरियादी हिवरा निवासी विनोद नंदेश्वर द्वारा रावणवाडी पुलिस थाने में जानकारी दी।
जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस द्वारा की गई जांच में यह आकस्मिक मौत न होने का मामला सामने आया तथा इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।
उपरोक्त मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया तथा आगे की जांच पुलिस निरीक्षक वैभव पवार के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक शशिकुमार नावकार द्वारा की जा रही है।