बुलंद गोंदिया। गोंदिया फुलचुर पाठक कॉलोनी निवासी महेश राधेश्यामभेलावे द्वारा ग्राम खमारी में सेवकराम गायधने से 1 वर्ष पूर्व कृषि जमीन खरीदी थी जिनकी रजिस्ट्री होने के पश्चात उसके बेटों द्वारा जमीन वापसी की मांग कर फरियादी के फार्म हाउस पर जबरन कब्जा कर जानलेवा हमला किया।
गोंदिया पाठक कॉलोनी फूलचूल निवासी महेश राधेश्याम भेलावे द्वारा 20 जून आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि उसका महादेव रियल एस्टेट के नाम से प्रॉपर्टी का कारोबार है, इसी कारोबार के चलते अक्टूबर- नवंबर 2024 में खमारी निवासी सेवकराम कृष्णा गायधने से खमारी में भु मापन गट क्रमांक 1057, 906, 905,894 वह 889 की भूमि अपने वह अपनी मां पुस्तकला बाई राधेश्याम भेलावे के नाम से खरीदी कर उसकी रजिस्ट्री की गई थी।
जिसके लिए शासकीय दर के अनुसार चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था इसके पश्चात खरीदी गई भूमि को शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए आवेदन किया था जिसमें नियमानुसार एक माह तक किसी के भी आपत्ति लेने के लिए समय निर्धारित रहता है लेकिन इस दौरान किसी ने भी आपत्ति दर्ज नहीं किया इसके पश्चात इसके बाद नियम अनुसार जमीन फेरफार के माध्यम से मेरा वह मेरी मां का नाम दर्ज हो गया था।
जमीन में नाम दर्ज होने के पश्चात उपरोक्त कृषि भूमि का डेवलपमेंट कर भूमि को समतल कर का कार्य किया जा रहा था लेकिन कुछ समय से जमीन बिक्री करने वाले सेवकराम गायधने के बेटों द्वारा जमीन वापस करने की मांग कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी।
इसलिए चलते 16 जून को जब वह उपरोक्त जमीन में बनाए गए उसके फार्म हाउस में गया तो सेवकराम उनके बेटे दीपक,गायधने संजय , संजय की पत्नी, बेटी द्वारा उस पर लाठी, डंडों लोहे की रॉड से हमला किया लेकिन हमला कार पर होने के चलते उसे तो कुछ नहीं हुआ लेकिन उसके सहयोगी रमन राजेशयेरने जख्मी हो गया व कार का कांच टूटने पर उसका आर्थिक नुकसान हुआ।
इस मामले में आरोपियों के खिलाप ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है तथा आरोपियों द्वारा उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे भविष्य से उसके या उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर गायधने परिवार इसके लिए जिम्मेदार रहेगा जबकि उन्होंने शासकीय दर के अनुसार जमीन की कानूनी कार्रवाई के तहत बिक्री कर रजिस्ट्री की है।
जमीन के रेट बढ़ने से अन्य लोग उकसा रहे
जमीन खरीदने के पश्चात जमीन के भाव बढ़ जाने से अन्य दलाल सेवकराम व उसके बेटों को उकसाकर कर जमीन वापसी की मांग करवा रहे है व उनसे अधिक दाम में खरीदी करने का लालच दे रहे हैं जिसमें फूलचूर निवासी बावनकर बड़े वाला तथा बालाघाट रोड स्थित रानी अवंती बाई हॉस्पिटल के डॉक्टर राजू माहुले इसमें शामिल है।