सालेकसा साकरीटोला -ठाणा मार्ग पर टिप्पर एव कार की आमने सामने की भीषण भिड़ंत कार में सवार 5 लोग बचे बाल -बाल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के अंतर्गत सालेकसा-साकरीटोला थाना मार्ग पर ग्राम कवडी-वडद के बीच रेती से भरे टिप्पर वह कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें टिप्पर ने कार को करीब 30 मीटर तक घसीट कर लेकर गया इस हादसे में कार में सवार पांच लोग बाल बाल बचे वह किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किंतु दोनों वाहनों के ड्राइवर मामूली रूप से जख्मी हुए उपरोक्त घटना सोमवार 9 जून की सुबह 8:30 से 9:00 बजे के दौरान घटित हुई।
गौरतलब है की जिले में रेती से भरे टिप्पर जब सड़कों पर चलते हैं तो मार्गों पर मौत का तांडव दिखाई देने लगता है जिसमें टिप्पर चालक लापरवाही पूर्ण तरीके से तेज गति से वाहनों को चलते हैं।
इसी प्रकार की एक घटना सालेकसा-साकरीटोला थाना मार्ग पर ग्राम कवडी-वडद के बीच घटित हुई जिसमें रेती से भरा टिप्पर क्रमांक एम 35 एजे 2042 साकरीटोला से ठाना की ओर जा रहा था ,इसी दौरान ठाने की ओर से साकरीटोला की ओर जा रहे कार कार क्रमांक 23 सी 2770 जा रही थी।
इसी दौरान टिप्पर के ड्राइवर का वाहन से संतुलन डगमगा गया वह विपरीत दिशा से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप्पर ने कार को करीब 30 मीटर से अधिक की दूरी तक घसीटते हुए लेकर गया।
इस हादसे में कार सामने से पूरी तरह चकनाचूर हो गई वह टिप्पर भी पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार में बैंक के पांच कर्मचारी सवार थे हालांकि इस भीषण हादसे में उन्हें किसी भी प्रकार की जान जान की हानि नहीं हुई तथा सभी सवार लोग सुरक्षित थे।
हालांकि कार व टिपर ड्राइवर को इस हादसे में हल्की चोट आई इस घटना की जानकारी मिलते ही सालेकसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा कर आगे की जांच शुरू की।

Share Post: