बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र -मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बाघ नदी कोरनी घाट में पिंडदान के लिए नागपुर से आए एक परिवार की तीन महिलाओं की डूब कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव नगर प्रभाग क्रमांक -4 हिंगना नागपुर निवासी एक परिवार गोंदिया जिला महाराष्ट्र -मध्यप्रदेशके सीमा पर स्थित रजेगांव कोरनी घाट में अपने परिवार के एक पुत्र की मौत होने पर उसके पिंडदान के लिए रविवार 8 जून 2025 को आए थे।
इसी दौरान फरियादी महिला गायत्री राजेश तुरकर उम्र 28 वर्ष पिंडदान के पश्चात दोपहर 12.30 से 1 बजे के दौरान घाट पर स्नान कर रही थी तो अचानक उसका पैर फिसल गया वह डूबने लगी।
परिवार के अन्य सदस्यों को गायत्री के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही परिवार की महिलाओं में स्मिता शत्रुघ्न टेंभरे उम्र 32 वर्ष, मीनाक्षी कृष्णाकिशोर बघेल उम्र 36 वर्ष वह मीराबाई इसुलाल तुरकर उम्र 55 वर्ष द्वारा फरियादी को बचाने के लिए नदी में उतरी तथा उसे बचाने का प्रयास किया गया।
इस प्रयास में फरियादी महिला तो बच गई लेकिन बचाने के लिए नदी में उतरी तीनों महिलाओं का संतुलन डगमगा गया तथा वह गहरे पानी में चली गई तथा इस हादसे में उनकी डूब कर मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी प्राप्त होती पिंडदान के लिएआये परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया तथा हड़कंप मचने के साथ मातम की चीज पुकार मच गई।
इस घटना की जानकारी समिप ग्राम के गोताखोरों मिलने पर वे घटना स्थल पर पहुंच कर शवो को नदी निकाला गया तथा इसकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन विभाग व रावणवाड़ी पुलिस को दी गई।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग व रावणवाड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला शासकीय में भेजा इस।
मामले में फरियादी गायत्री राजेश तुरकर की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस थाने में धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पीएसआई पूजा यादव द्वारा की जा रही है।