गोंदिया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक चुनाव- सहकार पैनल के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन राष्ट्रवादी व भाजपा के प्रमुख नेता वह पदाधिकारीयो की उपस्थिति

बुलंद गोंदिया। गोंदिया सेंट्रल कोऑपरेटिव सहकारी बैंक के संचालक पद के चुनाव के लिए 30 मई को सहकार पैनल के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किया इस। अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस व भाजपा के नेता व पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

गौरतलब है की गोंदिया डिस्टिक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव 13 वर्षों के बाद संपन्न होने जा रहे हैं जिसके लिए 29 जून 2025 को मतदान किया जाएगा। संचालक पद के चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस व भाजपा युति सरकार पैनल के उम्मीदवारों द्वारा शुक्रवार 30 मई को अपने नामांकन दाखिल किए । इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहां की राष्ट्रवादी कांग्रेस व भाजपा का संयुक्त सरकार पैनल चुनाव जीतेगा तथा गोंदिया की गोंदिया डिस्टिक सेंट्रल बैंक एकमात्र बैंक है जो गत 13 वर्षों से निरंतर लाभ में चल रही है, तथा राज्य में एक सफल बैंक के रूप में अपना नाम रोशन कर रही है।

नामांकन के पूर्व एन एमडी कॉलेज के सभागृह में दोनों पक्ष के वरिष्ठ नेता वह पदाधिकारी द्वारा मार्गदर्शन करते हुए यह चुनाव जीतने का संकल्प कर एक भव्यरैली के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय रहांगडाले ,पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक व पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, पूर्व विधायक हेमंत पटले, खोमेश रहांगडाले ,भेरसिंह नागपुरे, भाजपा जिला अध्यक्ष सीता ताई रहांगडाले, राष्ट्रवादी जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार रहांगडाले,तथा इनकी प्रमुख उपस्थिति के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share Post: