बुलंद गोंदिया। रावणवाडी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कामठा मैं लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की नगद राशि व 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया उपरोक्त मामले में आरोपी उमेश उर्फ करण हरिश्चंद्र अग्रवाल उम्र 25 वर्ष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है की जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री ,परिवहन संग्रहण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत संपूर्ण जिला जिले में एनडीपीएस के कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। 25 मई को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान लोकल क्राइम ब्रांच के पथक को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई जिसकी पुष्टि करने के पश्चात कामठा में गांजा बिक्री करने वाले आरोपी उमेश उर्फ करण हरिश्चंद्र अग्रवाल उम्र 25 वर्ष के घर पर छापामार कार्रवाई की, किंतु इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया जिस पर पुलिस दल द्वारा आरोपी की मां ललिता अग्रवाल व प्रतिष्ठित पंचों के समक्ष घर की तलाशी लिए जाने पर एक लोहे की अलमारी में नीले रंग के स्कूल के बैग में बिक्री के लिए रखा गया 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अंदाजन कीमत 12000 तथा गांजे के बैग में ही गांजा बिक्री के पैसे को जमा करके रखा गया था जिसमें 500 के कीमत के 4000 नोट इस प्रकार कुल 20 लाख रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई।
इस मामले में आरोपी की मां ललिता अग्रवाल से पूछताछ किए जाने पर नगद राशि के संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होने की बात कही अवैध रूप से गांजा व नगद राशि की पुष्टि होने पर कानून रूप से नियम अनुसार कार्रवाई कर जप्त किया गया।
इस मामले में फरार आरोपी उमेश उर्फ करण हरिश्चंद्र अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी कामठा के खिलाफ रावणवाड़ी पुलिस थाने में शिकायतकर्ता पुलिस उप निरीक्षक शरद सैदाणे की शिकायत पर एनडीपीएस कानून की धारा 8 (क), 20 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तथा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार आगे की जांच रावणवाड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस प्रकरण में उल्लेखनीय बात यह है कि फरार आरोपी उमेश के भाई घनश्याम अग्रवाल तथा मृतक पिता हरिश्चंद्र अग्रवाल व अन्य साथियों द्वारा वर्ष 2021 में 71 किलो गांजा जिसकी कीमत 8लाख 43000 जप्त किया गया था तथा उनके खिलाफ रावणवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज है.
तथा उपरोक्त परिवार मादक पदार्थ गांजा बिक्री का व्यवसाय काफी समय से कर रहा है इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार प्रशासन द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे ,अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के दिशा निर्देश अनुसार उप विभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया श्रीमती रोहिणी बानकर तथा लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पथक के मपोउपनि वनिता सायकर, पोउपनि. शरद सैदाने, अंमलदार राजू मिश्रा, महेश मेहर, दुर्गेश तिवारी, सुजित हलमारे, सोमेंद्र तूरकर संतोष केदार, कुमुद येरणे, घनश्याम कुंभलवार द्व्रारा की गयी।