बाघ नदी में नहाने के लिए गए दो युवकों की डूब कर हुई मौत

बुलंद गोंदिया।गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोकेटोला /मानेकशा निवासी दो युवकों के बाघ नदी में डूब कर मौत हो गई उपरोक्त घटना रविवार 25 मई की सुबह 5.30 बजे के दौरान घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामपोकेटोला /मानेकशा निवासी तीन मित्र प्रतिदिन के अनुसार सुबह 5:00 के दौरान दौड़ लगाने के लिए निकले थे। दौड़ लगाने के पश्चात वे बाघ नदी के मानेडोह में नहाने के लिए दो युवक कृष्णा कुमार हेतराम पारधी उम्र 19 वर्ष एवं शुभम भीमराव कांबळे उम्र 20 वर्ष उतरे किंतु पानी की गहराई का पता न होने से उनका संतुलन बिगड़ गया वह गहरे पानी में डूब गए।

इस घटना की जानकारी दोनों के तीसरे मित्र प्रत्यक्षदर्शी रवि नानू टेमरे द्वारा ग्राम में दिए जाने पर तत्काल ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हुए तथा स्थानीय मछुआरों व आपदा प्रबंधन टीम की रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई।
मछुआरों व आपदा प्रबंधन टीम की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को नदी से निकला।

युवकों की इस दर्दनाक मौत की घटना घटित होने से ग्राम में शोक का वातावरण निर्माण हो गया तथा दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए आमगांव के उप जिला चिकित्सालय में रवाना किया गया।

पुलिस दल में भर्ती होने की तैयारी
दोनों मृतक युवकों द्वारा पुलिस दल में भर्ती होने की तैयारीकी जा रही थी इसी के लिए प्रतिदिन में दौड़ लगाने व्यायाम करने के लिए सुबह 5:00 बजे उठकर निकलते थे।तथा वे लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके थे। भविष्य में पुलिस की वर्दी पहनने का उनका सपना मौत के साथ ही अंत हो गया।

Share Post: