गोंदिया के मुख्याधिकारी चिद्रवार तिरोडा के परिहार का तबादला

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के बहुचर्चित विवादास्पद कार्यकाल वाले मुख्याधिकारी संदीप चिद्रवार व तिरोडा के मुख्याधिकारी राहुल परिहार का 20 मार्च को तबादला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर विकास मंत्रालय विभाग द्वारा महाराष्ट्र शहरी प्रसाकीय सेवा के मुख्याधिकारी
गट-ब/ सहायक आयुक्त, गट-ब संवर्ग मुख्याधिकारी, गट-अ/ सहायक आयुक्त, गट-अ संवर्ग तात्पुरती पदोन्नती व पदस्थापना व तबादला किए जिसमें राज्य के 76 अधिकारियों का समावेश है।
इसी के अंतर्गत गोंदिया के मुख्याधिकारी संदीप चिद्रवार व तिरोडा के मुख्याधिकारी राहुल परिहार का भी तबादला किया गया।
फिलहाल गोंदिया वह तिरोडा नगर परिषद के नए मुख्याधिकारी के नाम सामने नहीं आए हैं।
         विवादास्पद कार्य प्रणाली क्या कार्रवाई से बचाने तबादला
गोंदिया के मुख्याधिकारी संदीप चिद्रवार का 8 माह में ही तबादला हो गया उनकी कार्य प्रणाली शुरुआत से ही विवादास्पद रही जिस दौरान अनेक घोटाले सामने आ रहे हैं, क्या उन सब की जांच प्रशासन द्वारा की जाएगी इस पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवादास्पद कार्य प्रणाली के चलते संदीप चिद्रवार का कार्यकाल पूर्ण होने के पहले ही तबादला किया गया है साथ ही तबादला होने से आगामी होने वाली कार्रवाई से बचाने की भी चर्चा प्रशासनिक हलकों में चल चल रही है।

Share Post: