बुलंद गोंदिया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में गोंदिया ने शहर एक और मुकाम हासिल करने जा रहा है। 15 करोड रुपए की लागत से 50 बेड का आयुष हॉस्पिटल का निर्माण टीबी हॉस्पिटल की खाली जमीन पर होगा जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा निरंतर प्रयास किए गए थे।
हॉस्पिटल मंजूर होने पर विनोद अग्रवाल ने कहा कि यह गोंदिया की स्वास्थ्य सेवा के लिए और एक मील का पत्थर साबित होगा।
गौरतलब है की कोविड संकट के दौरान जब जिले में आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ योग, आयुष काढ़ा और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की जरूरत महसूस की गई, तब KTS और BGW अस्पतालों में इन सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। इस चुनौती को देखते हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया और शासन से सतत संघर्ष करते हुए कई बैठकों के बाद टीबी टोली परिसर में टीबी हॉस्पिटल ग्राउंड की जमीन इस प्रकल्प के लिए आरक्षित करवाई।
15 करोड़ की मंजूरी, गोंदिया को मिलेगा 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल
जमीन की उपलब्धता के बाद विधायक विनोद अग्रवाल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। उनके सतत प्रयासों से सरकार ने 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल को भी मंजूरी दे दी। इस अस्पताल के निर्माण से गोंदिया जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी और जनता को आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुष उपचार भी आसानी से उपलब्ध होंगे।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी इस नए आयुष अस्पताल में
आयुष अस्पताल में पारंपरिक और प्राकृतिक चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें शामिल हैं:
आयुष उपचार पद्धति – आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और योग चिकित्सा,
होम्योपैथी – प्राकृतिक तरीके से रोगों का उपचार
पंचकर्म चिकित्सा – शरीर को रोगमुक्त करने की विशेष चिकित्सा
त्वचा विकार उपचार – चर्म रोगों के लिए आयुष पद्धति
कान, नाक और गला विकार उपचार
योग एवं ध्यान केंद्र – शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए
प्रसूति एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग – मातृ एवं शिशु देखभाल
बाह्य व आंतरिक रोगी विभाग – समग्र आयुष चिकित्सा के लिए
गोंदिया के स्वास्थ्य विकास में मील का पत्थर
विधायक विनोद अग्रवाल ने इस अस्पताल की स्वीकृति दिलाकर जिले की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। यह अस्पताल न केवल जिले के नागरिकों के लिए बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए भी लाभदायक साबित होगा।