बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील के अंतर्गत 18 वर्षीय युवती की हत्या करने के बाद जलने वाले आरोप को फांसी देने के लिए सकल हिंदू समाज ने 13 फ़रवरी 2025 गुरुवार को मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी वह जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की।
गोरेगांव तहसील में काम करने वाली 18 वर्षीय युवती को प्रेमलाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण कर गर्भवती बनाने के पश्चात उसकी दुपट्टे से गला घोट जलाकर हत्या कर सबूत मिटाने का मामला सामने आने पर तथा एक समाज विशेष के आरोपों का नाम इस हत्याकांड में सामने आने पर इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा जल्द से जल्द इसका खुलासा कर आरोपी को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की।
लेकिन इस प्रकार का मामला सामने आने पर हिंदूवादी संगठनों में इसे लेकर आक्रोश निर्माण हो रहा है तथा आरोपी के खिलाफ लगाई गई विभिन्न धाराओं की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ मामला फास्ट ट्रैक चलने वह उसे फांसी की सजा देने के लिए देने की मांग के लिए सकल हिंदू समाज समिति द्वारा 13 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे शहर के नेहरू प्रतिमा परिसर में जमा होकर वहां से एक मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विभिन्न मांगों का ज्ञापन देकर मांग की जिसमें विभिन्न मांगों में लव जिहाद के आरोपों पर लगाई गई धाराओं की जानकारी सार्वजनिक करें ,अपराधी व उसके परिवार के बैकग्राउंड की जांच हो ,मृतका गर्भवती थी इसलिए आरोपी पर भ्रूण हत्या का भी मामला दर्ज हो
संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए सभी परिवार को मिलने वाली सभी प्रकार की शासकीय सुविधाओं का लाभ तत्काल रोका जाए।
परिवार के सदस्य दूसरे राज्य से गोंदिया में आकर रह रहे इस मामले की जांच सीबीआई से की जाए।
इस हत्यकांड में परिवार के अन्य लोग सहयोगी होने की संभावना को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाए अवैध ईट भट्टे पर मामला दर्ज हो।
पीड़िता के परिजनों या गवाहों पर दबाव बनाया जा सकता है इसलिए आरोपी के परिवार को हिरासत में लिया जाए।
आरोपी मृतका का गत 3 वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था तथा हत्या के समय उसकी आयु 18 वर्ष थी जिसे वह नाबालिक के साथ शोषण कर रहा था जिसमें उसके खिलाफ पास्को के तहत भी मामला दर्ज हो।
इन सभी मांगों का ज्ञापन सकल समाज समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा जिला धिकारी वह जिला पुलिस अधीक्षक को देकर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर फास्ट ट्रैक न्यायालय में मामला चलवा कर फांसी की सजा देने की मांग की मांग की।