बुलंद गोंदिया। मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया व मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा द्वारा विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी मंगलवार को स्व. रश्मि शशि प्रकाश शर्मा की स्मृति में राजस्थानी ब्राह्मण भवन में कैंसर की निशुल्क जांच वह जन जागृति शिविर का आयोजन किया गया है।
गौरतलब है कि भारत में गत कुछ वर्षों से कैंसर के मरीजों की संख्या में प्रतिवर्ष निरंतर बढ़ोतरी हो रही है जिसका असर गोंदिया जिले में भी दिखाई दे रहा है।जिले में मुख्य रूप से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर व पुरुषों में मुख कैंसर के प्रमाण बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं।
लेकिन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के संदर्भ में उपचार बचाव व शासकीय योजनाओं के माध्यम से उपचार की जानकारी का अभाव के चलते मरीज समय पर जांच व उपचार नहीं करवाते जिससे उनके जीवन पर संकट निर्माण हो जाता है तथा आए दिन कैंसर से मौत होने की संख्या भी बढ़ रही है।
मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया वह मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा द्वारा अपने स्वास्थ्य अभियान के प्रोजेक्ट के अंतर्गत इसे गंभीरता से लेते हुए विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मंगलवार को दोपहर 1 से 5:00 बजे तक कैंसर के संदर्भ में निशुल्क जांच वह जन जागृति शिविर का आयोजन स्वर्गीय रश्मि
शशिप्रकाश शर्मा की स्मृति में श्री राजस्थान ब्राह्मण भवन गोंदिया में आयोजित किया गया है।
इस शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल वह ब्राह्मणकर हॉस्पिटल का भी मुख्य रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा इस अवसर पर रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल गोंदिया के डॉक्टर मिलिंद देशमुख, आई एम के डॉक्टर लता जैन, डॉक्टर विकास जैन, डॉक्टर ऋतु जैन, डॉक्टर नोव्हील ब्राह्मणकर वह डाइटिशियन डॉक्टर मौसमी ब्राह्मणकर मुख्य रूप से अपनी सेवा प्रदान करेंगे तथा कैंसर के संदर्भ में जन जागृति वह जांच में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस शिविर का लाभ समाज के सभी महिला व पुरुष आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर जन जागृति का लाभ लेने का आवाहन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ,अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, सचिव पदम अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष मोहन खंडेलवाल, महिला विंग की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, सचिव पूजा शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ,चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल,कु.आस्था अग्रवाल व कृष्ण जोशी तथा समस्त पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा किया गया है।