बुलंद गोंदिया। मां शाकंम्भरी देवी का वार्षिक महोत्सव 12 व 13 जनवरी 2025 को शाकंम्भरी धाम विजयनगर में आयोजित किया गया है, जिसमें माताजी की चुनरी वह निशान यात्रा के साथ भजन संध्या व मंगल पाठ के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गौरतलब है की मां शाकंम्भरी का वार्षिक महोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 12 व 13 जनवरी 2025 को गोंदिया मां शाकंम्भरी परिवार द्वारा शाकंम्भरी धाम विजयनगर बालाघाट रोड में आयोजित किया गया है।
दो दिनों के वार्षिक महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें 12 जनवरी रविवार को अग्रसेन भवन गोंदिया से दोपहर1:00 बजे निशान व चुनरी यात्रा आयोजित की गई है जिसमें यह यात्रा संपूर्ण शहर का भ्रमण कर शाकंम्भरी धाम विजयनगर पहुंचेंगी।
वह रात 8:00 बजे भजन संध्या आयोजित होगी।
13 जनवरी सोमवार को सुबह 7:30 बजे माता का अभिषेक, श्रृंगार पूजन 56 भोग व आरती तथा 9:00 बजे से लक्ष्मी जोशी द्वारा संगीतमय मंगल पाठ किया जाएगा।
दोपहर 12:00 बजे महाआरती होंगी।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भक्त जनों को सभी धर्मप्रेमी सपरिवार शामिल होकर का आव्हान मां शाकंम्भरी परिवार गोंदिया द्वारा किया गया है।