बुलंद गोंदिया। तिरोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भूराटोला निवासी युवक सुनील चंद्रकुमार तुमडे उम्र 32 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक मंगेश मानिकचंद रहांगडाले उम्र 24 वर्ष भुराटोला निवासी को उसकी सहयोगी युवती के साथ हिरासत में लिया।
गौरतलब है की तिरोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भिवापुर नाले के समीप खुली जगह पर डामर रोड से के समीप23 से 24 नवंबर के मध्य भूरा टोला निवासी सुनील चंद्र कुमार तुमडे उम्र 32 वर्ष नामक युवककी धारदार हथियार से अज्ञात आरोपी द्वारा वार कर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में मृतक की माता फरियादी चंद्रकला तुमडे भुरा टोला निवासी की शिकायत पर तिरोडा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1 ) के तहत मामला दर्ज कर किया गया था।
हत्या के इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के दिशा निर्देश अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच वह तिरोडा पुलिस वह विभिन्न पथक का गठन कर इस हत्याकांड की जांच में टीम जुट गई।
जांच के दौरान घटनास्थल से प्राप्त जानकारी व परिसर के नागरिकों से पूछताछ करने तथा मृतक का पहले के इतिहास की जानकारी प्राप्त की गई।
जांच के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि इस हत्याकांड में एक आरोपि वैष्णवी गणेश सुरणकर उम्र 19 वर्ष निवासी भिवापुर तिरोड़ा भी शामिल है, जिसे जांच के लिए हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वैष्णवी द्वारा इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार आरोपी मंगेश माणिकचंद रहांगडाले उम्र 24 वर्षे.भुराटोला तहसील तिरोडा जिला गोंदिया है।
इसके पश्चात पुलिस द्वारा आरोपी मंगेश रहांगडाले को मुंबई से हिरासत में लिया गया तथा जांच के दौरान यह मामला सामने आया कि मृतक चंद्र कुमार तुमड़े वह उसके पिता द्वारा गत वर्ष आरोपी रहांगडाले के भाई की हत्या की थी, इसी बात से आक्रोशित होकर उसका कांटा निकालने के लिए यह हत्याकांड को अंजाम दिया गया जिसके लिए उसने अपनी महिला मित्र वैष्णवी के माध्यम से इंस्टाग्राम से उससे दोस्ती करवाई तथा घटना के दिन उसे घटनास्थल पर बुलवाया तथा कुल्हाड़ी से उसके सिर के पीछे वार कर उसकी हत्या कर दी।
गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के पश्चात न्यायालय में पेश किया जहां दोनों आरोपियों को 30 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
उपरोक्त करवाई जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के दिशा निर्देशानुसार उप विभागीय पुलिस अधिकारी तिरोडा साहिल झरकर के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे के नेतृत्व में सपोनि-संजय तुपे, मपोउपनि-वनिता सायकर, पोलीस अंमलदार- प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, सुबोध बिसेन, इंद्रजीत बिसेन, चित्तरंजन कोडापे सुजित हलमारे, रियाज शेख, छगन विठ्ठले, संतोष केदार, दुर्गेश पाटील, राम खंदारे, मुरली पांडे स्था तथा पो.नि. अमित वानखेडे पो. ठाणे तिरोडा के नेतृत्वात- सपोनि संजय कवडे, पोउपनि तेजस कोंडे, अंमलदार योगेश कुळमते, सुर्यकांत खराबे, निलेश ठाकरे, शैलेश पटले, उत्तरेश्वर घुगे, अमित गायकवाड द्व्रारा की गयी।