बुलंद गोंदिया। भगवान श्री कृष्ण के कलयुग अवतारी श्री श्याम जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी मंगलवार 12 नवंबर को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य निशान यात्रा वह भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
भगवान श्रीकृष्ण के कलयुग अवतारी शीश के दानी हारे के सहारे भगवान श्री श्याम का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार गोंदिया के श्री श्याम गुणगान परिवार द्वारा भव्य निशान यात्रा व भजन संध्या का आयोजन किया गया है। . जिसमें मंगलवार 12 नवंबर प्रातः गणेश नगर स्थित श्री रानी सती धाम स्थित श्री श्याम दरबार में बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार वह अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी।
इसके पश्चात प्राप्त 9:35 पर अग्रसेन भवन से भव्य निशान यात्रा निकली जाएगी जो संपूर्ण शहर का भ्रमण करते हुए रानी सती मंदिर गणेश नगर श्याम दरबार पहुंचेंगी।
इसके पश्चात 56 भोग वह इत्र वर्ष के साथ संध्या 7:35 पर बाबा श्याम के प्रसिद्ध भजन गायक टीनू शर्मा द्वारा अपनी सु मधुर वाणी में बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
बाबा श्याम के निशान उठाने के लिए सुरेश मित्तल 9422131379 ,राजेश अग्रवाल सीडी 9422130656, पवन अग्रवाल (अग्रश्री) 9423 114517, रितेश अग्रवाल 9373034459 ,सुधीर अग्रवाल 9325 560751 पर संपर्क कर सकते हैं।
श्री श्याम जन्मोत्सव के आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में श्याम भक्तों वह धर्म प्रेमियों से शामिल होने का आवाहन कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम गुणगान परिवार गोंदिया द्वारा किया गया है।