विधानसभा चुनाव दूसरा दिन – गोंदिया विधानसभा 2 नामांकन दाखिल, 96 आवेदन पत्र लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने

बुलंद गोंदिया। विधानसभा चुनाव नामांकन के दूसरे दिन गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए तथा जिले के चारो विधानसभा छेत्र
96 आवेदन पत्र इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा लिए गए।
विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो चुका है जिसके दूसरे दिन गोंदिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 में दो नामांकन पत्र दाखिल हुए जिसमें पंकज सुंदरलाल यादव द्वारा शिवसेना (उबाठा) पक्ष से एक तथा निर्दलीय के रूप में एक नामांकन दाखिल किया तथा इसके साथ ही चारों विधानसभा क्षेत्र से 96 नामांकन पत्र इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा लिए गए।
पहले दिन 79 आवेदन इच्छुकों द्वारा लिए गए थे इस प्रकार जिले में अब तक 175 आवेदन पत्र संभावितों द्वारा लिए गए।
नामांकन दूसरा दिन
63 अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से 51 आवेदन पत्र।
64 तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से 14 आवेदन पत्र।
65 गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से 17 आवेदन पत्र।
66 आमगांव विधानसभा क्षेत्र से 14 आवेदन पत्र संबंधित इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा लिए गए हैं।

Share Post: