युवक की धारदार हथियार से वार कर जघन्य हत्या दो नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में गत चार महीनो में हत्या की घटनाओं से दहल चुका है, छोटा गोंदिया परिसर में हत्या की तीसरी घटना घटित हुई है।
22 अगस्त की रात 11:00 से 12:00 के दौरान पुराने विवाद को लेकर दो नाबालिक सहित तीन आरोपियों ने मिलकर विकास उर्फ विक्की श्रीराम फरकुंडे उम्र 29 वर्ष नामक युवक की धारदार हथियार से गले वह पेट पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी किया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा कुछ ही घंटे में दो नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है की गत 8 से 10 माह के दौरान शहर में हत्या की 10 से अधिक घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमें अधिकांश मामले में जो बात निकाल कर सामने आई है उसमे नशा, लव अफेयर,पैसा व जमीन के मामलों का समावेश है। जिसमें अधिकांश मामले में नशा ही मुख्य कारण सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा गोंदिया परिसर निवासी मृतक विकास उर्फ विक्की श्रीराम फरकुंडे उम्र 29 वर्ष निवासी चीजबन मोहल्ला छोटा गोंदिया को पुराने विवाद के चलते 22 अगस्त की रात 11:00 से 12:00 के दौरान आरोपी लक्की सुनील मेश्राम उम्र 18 वर्ष निवासी संजय नगर द्वारा अपने दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर मृतक के गले पर वह पेट पर धारदार हथियार से गंभीर वार किया जिसमें मृतक का गला आधा काटने के साथ ही पेट की अतड़ीया तक बाहर निकल आई थी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा तथा उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस मामले की जानकारी गोंदिया शहर पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर इस गंभीर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक गौरव भामरे को दी जिस पर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा द्वारा इस हत्याकांड जांच कर आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने वह हत्या के प्रकरण का खुलासा करने का निर्देश गोंदिया शहर पुलिस व लोकल क्राइम ब्रांच को दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों की आदेश अनुसार उप विभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर के पुलिस निरीक्षक किशोर पार्वते के नेतृत्व में अपराध शाखा व स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे के नेतृत्व में लोकल क्राइम ब्रांच के पथक द्वारा मामले की जांच शुरू की।

गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया उपरोक्त मामले में मृतक के पिता फरियादी श्री राम बुधराम फरकुंडे उम्र 60 वर्ष की शिकायत पर शहर पुलिस थाने गोंदिया में अपराध क्रमांक 521/ 2024 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।
इस हत्याकांड की जांच में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार उप विभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर मार्गदर्शन में किशोर पर्वते पुलिस निरीक्षक गोंदिया शहर के नेतृत्व में अपराध शाखा तथा लोकल क्राइम ब्रांच के दिनेश लबदे के नेतृत्व में पथक के पो.हवा. राजू मिश्रा, महेश मेहर, सोमेंद्र तुरकर, इंद्रजित बिसेन, सुबोध बिसेन, छगन विठ्ठले, अजय रहांगडाले, चापोशि मुरली पांडे, घनश्याम कुंभलवार, खंदारे द्वारा की गई।

Share Post: