हैदराबाद से मध्य प्रदेश जा रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त1 की मौत 16 जख्मी गोरेगांव तहसील के मिलटोली परिसर में हुआ हादसा राइस मिल की दीवाल से टकराई बस

बुलंद गोंदिया। गोंदिया से कोहमारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले मिलटोली के समीप सोमवार 10 जून की सुबह 7:30 बजे के दौरान आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से मध्य प्रदेश के लांजी की ओर जा रही निजी ट्रेवल की बस चालक का नियंत्रण छूटने से एक राइस मिल की दीवाल से जा टकराई इस दुर्घटना में 1 यात्री की मौत हो गई वह 16 जख्मी हो गए।

गोंदिया: गोंदिया-गोरेगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से मध्य प्रदेश के लांजी तक मजदूरों को लेकर जा रही एक निजी ट्रैवल बस भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 6 लोगो मामूली चोटे आयी है। मृतक मजदूर का नाम थानसिंह यादव (उम्र 30 वर्ष, रेलवाड़ी जिला बालाघाट, मप्र) बताया गया है।

इस मामले में गोंदिया ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और बस ड्राइवर मोहित उमाप्रसाद किरसान (नि. उगली/शिवनी मप्र) को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य के लांजी से हैदराबाद तक प्राइवेट ट्रेवल्स की बसेस चलती है। प्रतिदिन सैकड़ों यात्री इन ट्रेवल्स से यात्रा करते हैं. इस बीच, मध्य प्रदेश राज्य से कई मजदूरों को हैदराबाद में निर्माण कंपनियों में काम करने के लिए हैदराबाद ले जाया जाता है। इसी बीच सोमवार सुबह लांजी की पायल ट्रेवल्स कंपनी की ट्रेवल्स क्रमांक एमपी 13 पी 7999 हैदराबाद से करीब 70 से 80 यात्रियों को लेकर लांजी लौट रही थी, तभी गोंदिया और गोरेगांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान बस सड़क के किनारे स्थित राहुल राइस मिल के श्रमिकों के क्वार्टर में जा घुसी। जिसमें ट्रैवल्स पर सवार 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही गोंदिया ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल सभी घायलों को गोंदिया के केटीएस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच करीब 11 बजे थानसिंह यादव की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है। जबकि 11 गंभीर यात्रियों का इलाज चल रहा है और 6 मामूली घायलों को दवा देकर घर भेज दिया गया है.

घायलों यात्रियों में साहिल धनलाल काळसर्पे (22), गजानन उईके (24), अशोक काटीवाल (21) सभी निवासी बालाघाट, गीता लटारे (38) निवासी. लांजी, जयपाल गावड (39)निवासी दर्रेकसा), उर्मिला बेहेरे (40) निवासी परसवाडा, राजेश पुसाम (26) निवासी भजेपार, शैलेश परते (32) निवासी तैरेपार, बाबूलाल नागपुरे, भेरुराम नागपुरे ( 50) दोनों निवासी वारासिवनी ऐसे गंभीर घायलों के नाम है। वही बाबूलाल नागपुरे, लेखराम नागपुरे, यादव लिल्हारे, उमेश लिल्हारे, जयकिशोर रणगीरे, राकेश उपवंशी सभी निवासी नरसाळा/वारासिवनी, जि. बालाघाट, म.प्र.) को मामूली चोटें आयी है।

Share Post: