विधायक विनोद अग्रवाल जन्मदिन पर, 103 ई-रिक्शा और कृत्रिम हाथ-पैर मिलते ही खुशी से झूम उठे दिव्यांग ,हजारों लोगों ने शुभकामनायें देकर जन्मदिन की बधाई में कॉपी, किताब और पौधों किया भेंट

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने जन्म दिवस के अवसर पर दूसरों को खुशी देकर उनके साथ उत्साह पूर्वक अपना 55 वा जन्मदिवस मनाया तथा इस वर्ष खास बनाते हुए 103 ई -रिक्शा व कृत्रिम हाथ पैर देकर दिव्यांगों को एक नई जीवन की खुशी देने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए भेंट में शुभकामनाएं देने वालों से स्कूल साहित्य प्राप्त किया वह जल्द ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को वह साहित्य का वितरण किया जाएगा।


जनता के विधायक के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके विधायक विनोद अग्रवाल को सिर्फ नाम के लिए जनता का आमदार नही कहा जाता, उनके कार्य जनता जनार्दन के लिए समर्पित होने से ही उन्हें ये उपाधि प्राप्त हुई है।
4 जून को विधायक विनोद अग्रवाल ने अपना 55वां जन्मदिन शहर के पोवार सांस्कृतिक भवन में उत्साह के साथ मनाया। खास बात ये रही कि, आज देश के लोकसभा चुनाव के नतीज़ों का दिन रहने के बावजूद इसका कुछ भी असर जन्मदिन पर नही पड़ा।पोवार समाज के विशाल हाल में जन्मदिन देने वालों की इतनी बड़ी संख्या आजतक कभी नहीं देखी गई।

जन्मदिन पर विधायक विनोद अग्रवाल ने 103 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ई-रिक्शा देकर उन्हें गले लगाया, वही सैकड़ो बिना हाथ-पैर वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर लगवाकर उनके जीवन में नई खुशी देने का कार्य किया।

विधायक ने इसअवसर पर खुशी इज़हार करते हुए कहा, मेरे लिए आज का दिन सबसे मेरे लिए आज का यह दिन सबसे खास है क्योंकि आज दिव्यांगजनों को बैटरी चलित रिक्शा और कृत्रिम हाथ-पैर मिलने से जो ख़ुशी उनमें दिखाई दे रही है, वही खुशी मुझमें ऊर्जा का स्त्रोत उत्पन्न कर रही है। दिव्यांगों की मदद ईश्वरीय कार्य है, और ये कार्य मैं जीवन भर करता रहूँगा।

जनता के आमदार के जन्मदिन पर हिरवल बहुउद्देश्यीय संस्था, ताप्ती फाउंडेशन व विनोद अग्रवाल मित्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 1100 पौधे नागरिकों को वितरित कर। विधायक विनोद अग्रवाल को जन्मदिवस की बधाई दी गई।

जन्मदिन पर गोंदिया विधानसभा सहित जिलेभर से हजारों उनके चाहने वालो ने पोवार सांस्कृतिक भवन पहुँचकर विधायक विनोद अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य का शुभाशीर्वाद दिया।

Share Post: