बुलंद गोंदिया। लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नार्कोस विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत ट्रेन क्रमांक 12834 के जनरल कोच से 2 लाख 90 हजार 680 रुपए की कीमत का 14 किलो 534 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गौरतलब है की लोकसभा चुनाव के दौरान ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचन्द्र आर्य के निर्देश अनुसार स्पेशल टॉक्स टीम व आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के जवानों द्वारा गोंदिया के निरीक्षक वी.के तिवारी के नेतृत्व में ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत 8 अप्रैल को गोंदिया से आमगांव के दौरान ट्रेन क्रमांक 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के इंजन से तीसरे क्रमांक पर स्थित जनरल कोच क्रमांक SR-156423/C की जांच किए जाने पर सीट के नीचे तीन पिट्टू बेग लावारिस अवस्था में दिखाई दिए, उपरोक्त बेग के संदर्भ में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बेग के मालिक के संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई।
जिस पर दल द्वाराबेग खोलकर देखे जाने पर उसमें भूरे रंग के टेप से लपेटे हुए 07 पैकेट मिले जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था।
उपरोक्त गाड़ी शाम 6:51 पर गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर आने पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जप्त किए गए गांजे की फोटोग्राफी वह वीडियोग्राफी कर बेग को उतार कर अपर तहसीलदार गोंदिया विकास सोनवाने की उपस्थिति में पंचों के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई कर जप्त किए गए बेगो को सील कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया गया।
जी आर पी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।