बुलंद गोंदिया। ( संवाददाता देवरी)- महाराष्ट्र -छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित सिरपुर बांध में राज्य परिवहन विभाग (आरटीओ) की चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर वाहन चालकों से बड़े पैमाने पर प्रतिदिन अवैध रूप से वसूली की जा रही है। इस वसूली पर लगाम लगा कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग का निवेदन देवरी तहसील शिवसेना उद्धव ठाकरे गट के तहसील प्रमुख सुनील मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार देवरी को दिया ।
गौरतलब है की महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर माल वाहक वाहन चालकों से प्रतिदिन अवैध रूप से वसूली की जाती है जो लाखों रुपए प्रतिदिन की होती है। उपरोक्त चेक पोस्ट से रोज 6 से 8 हजार वाहनों का आना आवागमन होता है।
उपरोक्त चेक पोस्ट पर करीब 8 से 10 परिवहन निरीक्षकों की ड्यूटी लगती है तथा प्रत्येक निरीक्षक 48 घंटे ड्यूटी करता है साथ ही ड्यूटी करने वाले निरीक्षक अपने साथ 4 से 5 निजी लोगों को लाकर उनके माध्यम से चेक पोस्ट से आवागमन करने वाले माल वाहक वाहन ट्रक, टिप्पर वह बड़े वाहनों से एंट्री के नाम पर 200\ 300\ 500 \1000 रुपए की अवैध रूप से वसूली करते हैं। आरटीओ विभाग की इस अवैध वसूली के संदर्भ में अनेकों बार शिकायत की गई है लेकिन अब तक अब भी यह वसूली का गोरखधंधा बंद नहीं हुआ है।
विशेष यह है कि इस वसूली में प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपए की रकम जमा होती है। तथा शासन को प्रतिमाह करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
इसलिए मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया जाता है कि महाराष्ट्र -छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट की जांच कर ट्रक चालको- मालको से होने वाली अवैध वसूली को रोका जाए।
निवेदन की प्रति राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,अजीत पवार, विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, विधानसभा विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ,जिले के पालक मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ,गोंदिया जिलाधिकारी, पुलिस अधिक्षक, जिला परिवहन अधिकारी के साथ-साथ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को भी प्रेषित की गई है।
निवेदन देते समय प्रतिनिधि मंडल में देवरी तहसील शिवसेना उद्धव ठाकरे गट के सुनील मिश्रा, शहर प्रमुख राजा भाटिया, उप तहसील प्रमुख डालचंद मडावी के साथ बड़ी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।
महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित सिरपुर बांध चेक पोस्ट पर एंट्री के नाम पर होने वाली अवैध वसूली को रोके – सुनील मिश्रा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सोपा
