टाउन स्कूल परिसर फिर बना डंपिंग यार्ड शहर के मध्य कचरा जमा होने से बदबू वह बीमारी का बड़ा खतरा नागरिकों को हो रही परेशानी

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पर स्वच्छ भारत व स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान के तहत लाखों रुपए का खर्च कर स्वच्छता सफाई का कार्य किया जा रहा है, लेकिन घन कचरा प्रकल्प की समस्या का निराकरण नहीं होने से फिर से शहर के मध्य नगर परिषद कार्यालय से लगे टाउन स्कूल में फिर से शहर का कचरा जमा कर डंपिंग यार्ड बन दिया गया है जिससे शहर में गंदगी, बदबू वह बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया तथा नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है की 100 वर्ष से अधिक की नगर परिषद होने के बावजूद गोंदिया नगर परिषद का स्वयं का डंपिंग यार्ड वह घन कचरा प्रकल्प नहीं है।
गत कुछ वर्षों से निजी एजेंसी को गोरेगांव एमआईडीसी हिरडामाली के डंपिंग यार्ड के घन कचरा प्रकल्प में शहर से निकलने वाला कचरा भेजा जा रहा है। जिसके लिए लाखों रुपए प्रति माह का भुगतान गोंदिया नगर परिषद द्वारा निजी एजेंसी को किया जा रहा है लेकिन समय-समय पर ग्राम के नागरिकों के विरोध के चलते प्रकल्प में कचरे की गाड़ियां नहीं जा पाती।
कुछ समय पूर्ण मोक्षधाम परिसर में कचरा डाला जाता था लेकिन नागरिकों के भारी विरोध के चलते मोक्ष धाम परिसर में नगर परिषद द्वारा कचरा डंप करना बंद किया लेकिन अब शहर के मध्य नगर परिषद कार्यालय से लगे टाउन स्कूल परिसर में प्रतिदिन हापर गाड़ी से निकलने वाला कचरा जमा गत दिनों से किया जा रहा है।
] जिससे परिसर में गंदगी वह बदबू के साथ-साथ गंभीर बीमारियां फैलने का शहर में खतरा निर्माण हो गया है।
तथा परिसर तथा शहर के नागरिकों के साथ-साथ परिसर के आसपास से आवागमन करने वाले नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि टाउन स्कूल नगर परिषद कार्यालय, गांधी प्रतिमा व पुराना गंज बाजार रोड पर स्थित है जहां पर बड़ी संख्या में व्यावसायिक प्रतिष्ठान व नागरिकों के रहवासी निवास है।

ग्रामीणों ने खुली गाड़ी को बंद करवाया
गोरेगांव एमआईडीसी हिरडामाली में निजी घनकचरा प्रकल्प में ट्रैक्टर के माध्यम से कचरा भिजवाया जाता था लेकिन ग्रामीणों द्वारा खुली गाड़ी में कचरा आने वह संपूर्ण मार्ग पर फैलने की परेशानी के चलते खुली गाड़ियों से आने वाले कचरे पर की गाड़ियों को रोका गया। जिसके चलते टाउन स्कूल में कचरा डाला गया तथा अब हापर से कचरा घन कचरा प्रकल्प में भेजा जाएगा।
– मनीष बैरीसाल स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद गोंदिया

Share Post: