शाहू, फूले ,आंबेडकर व धर्मनिरपेक्ष विचारों से कभी नहीं किया समझौता घड़ी वही समय नया – सुनील तटकरें

       राष्ट्रवादी पदाधिकारी कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन
बुलंद गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गट ) का पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार 6 नवंबर को एनएमडी कॉलेज के सभागृह में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने की।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अजित दादा पवार व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल की अध्यक्षता में एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया गया लेकिन महाराष्ट्र की प्रगतिशील विचारधारा शिव, साहू, फुले, आंबेडकर व धर्मनिरपेक्ष विचारों से समझौता नहीं किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य के अन्य व औषधि मंत्री तथा गोंदिया जिले के पालक मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम , राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र जैन, विधायक चंद्रिकापुरे, विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरज चव्हान, प्रदेश महिला अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, प्रशांत कदम, सुनील मागरे, कल्याण आखाडे ईश्वर बालबुधे उपस्थित थे।


कार्यक्रम में अपने संबोधन में आगे सुनील तटकरे ने कहा कि सत्ता के लिए वह केंद्रीय जांच एजेंसियों से बचने के लिए राज्य सरकार में शामिल हुए यह विरोधियों द्वारा किया जा रहा भ्रामक प्रचार हैं किंतु हम राज्य के विकास व सर्व सामान्य जनता के प्रश्नों को हल करने के लिए सत्ता में आए तथा राज्य में गटबंधन सरकार बनने पर विभिन्न विचारधारा वाले दल साथ आते हैं।
2019 में शिवसेना ने अलग-अलग विचारधारा वाले दलों के साथ सरकार का गठन किया था जिससे राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा आज जो भूमिका ली गई वह कुछ अलग नहीं है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार व सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में जो निर्णय लिया गया वह किसी भी जांच एजेंसी के डर से ना लेकर लोकतंत्र के सिद्धांत पर विश्वास रखते हुए तथा राज्य की सर्व सामान्य जनता की समस्याओं के समाधान व राज्य के विकास के लिए यह निर्णय लिया गया है।
पक्ष की यह भूमिका राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंचाएं ऐसा आवाहन प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने किया।

संवाद सम्मेलन में नरेश माहेश्वरी, देवेन्द्रनाथ चौबे, केतन तुरकर, राजलक्ष्मी तुरकर, यशवंत गणवीर, पुजा अखिलेश सेठ, सुरेश हर्षे, निरज उपवशी, गणेश बरडे, प्रभाकर दोनोडे, रफीक खान, मोहन पटले, मनोज डोंगरे, रमेश ताराम, अजय गौर, योगेन्द्र भगत, डॉ. अविनाश जायस्वाल, माधुरी पालीवाल, लक्ष्मीताई सावरकर, विशाल शेंडे, प्रेम रहांगडाले, बालकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, केवल बघेले, डॉ. अजय उमाटे, सुरेश हर्षे, सी के बिसेन, अशोक सहारे, कृष्णकुमार बिसेन, ममता बैस, जया धावडे, सतीश देशमुश, सुनिल भालेराव, विनीत सहारे, सचिन शेंडे, , राजेश भक्तवर्ती, कमलबापु बहेकार, माधुरी नासरे, प्रियाताई हरिणखेडे, दुर्गा तिराले, कुंदा दोनोडे, आशा पाटील, सुनील पटले, शैलेश वासनिक व शेकडो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रवि मुंदडा व आभार कुंदन कटारे ने माना।

Share Post: