बुलंद गोंदिया। क्रिकेट ऑनलाइन गेम बुकी सोन्टु जैन को जांच के लिए नागपुर की क्राइम ब्रांच की टीम गुरुवार 26 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे के दौरान गोंदिया लेकर पहुंची वह दुकान वह मकान की तलाशी अभियान शुरू किया गया जो देर रात तक शुरू था। ‘
गौरतलब है की ऑनलाइन गेम व क्रिकेट बुकी के रूप में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर गबन करने के आरोपी गोंदिया निवासी अनंत उर्फ सोन्टु नवरत्न जैन नागपुर क्राइम ब्रांच की हिरासत में है जिसे जिसे न्यायालय द्वारा 27 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
जिससे पूछताछ वह जांच क्राइम ब्रांच द्वारा कड़ाई से की जा रही है। जांच व मोबाइल डाटा के आधार पर गत सप्ताह एक्सिस बैंक के मैनेजर अंकेश खंडेलवाल, डॉक्टर गौरव बग्गा वह रेडीमेड व्यवसाय बंटी कोठारी को भी हिरासत में लिया गया तथा उन दिनों की भी 27 अक्टूबर तक पुलिस विरासत में पूछताछ शुरू है।
इसी दौरान और अधिक सबूत व जानकारी के लिए नागपुर के क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी सोन्टु जैन को 26 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे के दौरान लेकर जांच के लिए गोंदिया पहुंची तथा सर्वप्रथम शहर के में रोड स्थित सोन्टु जैन की दुकान कुर्तावाला का शटर खोलकर करीब 2 घंटे तक क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की गई तथा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज क्राइम ब्रांच के हाथ लगे।
इसके पश्चात 9:00 बजे के करीब सिविल लाइन स्थित निवास स्थान पर ले गई जहां सोन्टु जैन की उपस्थिति में मकान की चाबी ना होने के चलते ताला तोड़कर क्राइम ब्रांच द्वारा घर में प्रवेश कर तलाशी अभियान शुरू किया जो देर रात 1 बजे तक चला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोन्टु के घर से कुछ दस्तावेज व उसके कपडे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम नागपुर रवाना हो गयी।