बुलंद गोंदिया। नकली सोना बिक्री कर कई दिनों से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगने वाले 3 लोगों का अपहरण कर बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील के ग्राम डोंगरगांव में ले जाकर 7 से 8 लोगों द्वारा उनकी जमकर पिटाई की गई जिसमे गोंदिया के गोंडीटोला/ कटंगी कला निवासी किशोर चुन्नीलाल राठौर हत्या कर दी।
प्रकरण इस प्रकार है कि फरियादी संदीप मदनलाल ठकरेले उम्र 23 वर्ष निवासी गोंडीटोला कटंगी कला द्वारा 19 सितंबर को रावणवादी पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई की 18 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे के दौरान वह अपने मित्र किशोर चुन्नीलाल राठौर उम्र 30 वर्ष वह देवदीप राजेंद्र जैतवार उम्र 18 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से किशोर राठौड़ के पास मौजूद नकली सोने के झूमर को बेचने के लिए ग्राम डांगोर्ली पहुंचे थे।
जहां पर आरोपियों द्वारा पहले से ही अनाधीकृत रूप से जमावड़ा कर उनके पहुंचने पर उनके साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल पर बैठकर वारासिवनी के डोंगरगांव के खेत परिसर में लेकर गए। वह हमको नकली सोना बेचकर हमारे साथ धोखाधड़ी करता है तथा अब तक लाखों रुपए के नकली सोना देकर हमें लूटा है हमारे पैसे वापस कर ऐसा बोलते हुए फरियादी के मित्र देवदीप जैतवार के जेब से5000 निकालने के साथ ही लकड़ी व हाथ बुक्को से उनकी जमकर पिटाई की।
इसपिटाई में किशोर चुन्नीलाल राठौर की मौत हो गई।
उपरोक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर रावणवाडी पुलिस थाने में भादवि की धारा 302, 364, 386, 341, 143, 144, 147, 148, 149, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा शुरू होने वाले पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उप विभागीय पुलिस अधिकारी ताजने के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए लोकल क्राइम ब्रांच वह रावणवाडी पुलिस थाने के निरीक्षक को दी।
तत्काल पथक बनाकर आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया। गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा वारासिवनी जिला बालाघाट से आरोपी ओमप्रकाश खिलेश्वर चौधरी उम्र 18 वर्ष ,अजय तुरकर उम्र 35 वर्ष, शुभम उर्फ राजू दीपचंद ठाकरे 23 वर्ष, अशोक ठाकरे 40 वर्ष, आलोक बिसेन 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोसते तहसील वारासिवनी जिला बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है। तथा इस मामले में और आरोपियों की संख्या बढ़ाने की संभावना है।
उपरोक्त करवाई कुछ ही घंटे में कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर लोकल क्राइम ब्रांच और रावनवाड़ी पुलिस दल का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरहाना की गई।
यह कार्रवाई लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे, निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, के मार्गदर्शन में सपोनी सपोनि सरवदे, अम्बुरे, पो.हवा. राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, रियाज शेख, सुमेन्द्र तूरकर तुलसीदास लूटे, इंद्रजीत बिसेन, लक्ष्मण बंजार, संतोष केदार , चापोशी विनोद गौतम द्वारा की गई।