बुलंद गोंदिया।( संवाददाता बालाघाट)- बालाघाट जिले के परसवाड़ा में विशाल गोंडवाना रैली काआयोजन पूर्व विधायक दरभु सिंह द्वारा आयोजित किया गया है।
जिसमें शामिल होने के लिए कोकराझार आसम के सांसद नवाकुमार सारणिया का आगमन हुआ। बालाघाट में सांसद नवाकुमार सारणिया का आगमन होने पर पूर्व विधायक परसवाड़ा दरभुसिह,नवीन तुरकर, अखिलेश, आलोक सेन द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इसके पश्चात वे गढ़ सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दरभुर्सिंह के मार्गदर्शन में विशाल गोंडवाना रैली में शामिल होने के लिए रवाना हो गए, जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के नागरिक उपस्थित होंगे।