बिरसी एयरपोर्ट के सामने विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामवासियों का धरना आंदोलन

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता खातिया)- गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले बिरसी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा बिरसी ग्राम वासियों की विभिन्न समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। जिसे लेकर आक्रोशित ग्राम वासियों व ग्राम पंचायत पदाधिकारीद्वारा सोमवार 11 सितंबर को धरना आंदोलन कर अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा वह 8 दिनों में मांगे पूरी न होने पर त्रिव आंदोलन की चेतावनी दी।

गौरतलब है की गोंदिया तहसील के अंतर्गत ग्राम बिरसी में एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। जिसमें 106 परिवारों का पुनर्वासन किया गया है किंतु उन्हें पुनर्वासित जगह पर भूमि के पटटे् नहीं दिए गए तथा साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गई।

इस संदर्भ में अनेक वर्षों से बिरसी ग्राम वासियों द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन के साथ अपनी मांगों को लेकर निरंतर आवाज उठाई जा रही है,किंतु एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा इस और अनदेखी की जा रही है, साथ ही विभिन्न समस्या के लिए भी निवेदन दिया गया इन सभी बातों से आक्रोशित होकर 11 सितंबर को ग्राम पंचायत बिरसी के पदाधिकारी व ग्राम के सैकड़ो नागरिकों द्वारा एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर पहुंचकर अपना ज्ञापन देने के लिए धरने पर बैठ गए।

भारी संख्या में ग्रामीणों के मुख्य गेट पर पहुंचने पर एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आंदोलन स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से निवेदन स्वीकार किया वह जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
आक्रोशित नागरिकों द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को चेतावनी दी गई थी 8 दिनों के अंदर समस्याओं का हाल ना होने पर त्रिव आंदोलन किया जाएगा ।उपरोक्त आंदोलन बिरसी ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष सोनवाने उप सरपंच उमेश सिंह पंन्डेले, सदस्य नरेंद्र बोरकर व अन्य पदाधिकारी के साथ ग्राम के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share Post: