गोंदिया शहर के गांधी वार्ड व संपूर्ण शहर में दूषित पेयजल की आपूर्ति नागरिकों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की लापरवाही

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के संपूर्ण क्षेत्र व गांधी वार्ड में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल मटमैला , दूषित व,दुर्गंध युक्त होने के चलते नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा खतरा मंडराने लगा है, तथा शहर में दूषित जल से होने वाली बीमारियां बड़े पैमाने पर फैल रही है।

गौरतलब है की संपूर्ण गोंदिया शहर में नागरिकों को पानी की जलापूर्ति महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा किया जाता है तथा नागरिक यहीं जल पर अधिकांश रूप से आश्रित है, किंतु गत तीन माह से महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की लापरवाही के चलते संपूर्ण शहर में गंदा मटमैला वह बदबूदार दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है।

जिसमें मुख्य रूप से शहर के गांधी वार्ड का समावेश है इस मामले में गांधी वार्ड के नागरिकों द्वारा अनेकों बार जनप्रतिनिधियों मजिप्रा के अधिकारियों को लिखित में जानकारी दी है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है क्या शहर के सभी 42 वार्डों में लगभग मजिप्रा की नल योजना के अंतर्गत पानी आता है जिसमें गोंदिया शहर के गणेश नगर, बजरंग नगर, फूलचूर रोड, श्रीनगर, भीम नगर, माताटोली ,बाजार विभाग , सिंधी कॉलोनी, रामनगर ,रेलटोली, सिविल लाइन, मामा चौक आदि क्षेत्रों में गत 3 महीने से दूषित व दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति हो रही है।
जिससे नागरिकों में आक्रोश निर्माण हो रहा है इस मामले में अनेकों बार शिकायत किए जाने के बावजूद महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा इस और अनदेखी की जा रही है।
इस दूषित जलापूर्ति के संदर्भ में नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी से लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। जिसमें मांग की गई है कि गोंदिया में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाला पेयजल गत तीन महीनो से दुर्गंध युक्त वह गंदा आ रहा है जिससे नागरिकों में दूषित जल से होने वाली बीमारियों का प्रसार हो रहा है तथा अनेक नागरिक दुसित जल पीकर बीमार हो रहे हैं।

इस मामले में मजिप्रा के अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा इस और कार्रवाई नहीं की जा रही है तथा आपूर्ति होने वाले पेयजल को उचित तरीके से शुद्ध नहीं किया जा रहा है। शहर के अधिकांश नागरिकों कोमजिप्रा द्वारा आपूर्ति होने वाले मीठे पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

जन आंदोलन करेंगे
गांधी वार्ड में गत तीन महीना से लोगों को जहरीले पानी की आपूर्ति हो रही है इस मामले में जनप्रतिनिधियों वह मजिप्रा के अधिकारियों को बार-बार सूचित किया गया है किंतु अब तक कोई भी अधिकारियों द्वारा वार्ड में भेट देकर इस गंभीर समस्या को हल नहीं किया है जिसके चलते आक्रोशित नागरिको द्वारा शासन के विरोध में मोर्चा निकालकर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी।
– सुनील मेश्राम नागरिक गांधी वार्ड गोंदिया।

Share Post: