बुलंद गोंदिया।( आलोक सेन बालाघाट)- बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता व जन सामान्य के चाहते पूर्व विधायक रमेश भटेरे को आगामी विधानसभा की उम्मीदवारी देने की जन सामान्य ने की है मांग यदि रमेश भटरे को उम्मीदवारी नहीं दी जाती तो इसके चलते जन सामान्य व कार्यकर्ताओं में आक्रोश निर्माण हो रहा है। तथा भटेरे को उम्मीदवारी देने की मांग भाजपा विधानसभा संयोजक व जनपद पंचायत किरनापुर के अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह ने की है।
गौरतलब हैं की मध्य प्रदेश में आगामी कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने वाले हैं. जिसके लिए भाजपा द्वारा लगभग अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। जिसमें लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र के सक्रिय व जनजन के प्रिय नेता रमेश भटेरे को प्रत्याशी ना बनाकर एक अन्य राजनीतिक दल (आमआदमी पार्टी ) से आए एक कार्यकर्ता को भाजपा का संभावित प्रत्याशी बनाया गया है।
इसकी जानकारी विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त होते ही पार्टी के इस निर्णय से क्षेत्र के जन सामान्य नागरिकों वह पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष निर्माण हो गया है।
इसी के चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम विधानसभा सम्मेलन 19अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत काऺद्रीकला में आयोजित किया गया था, किंतु उसके पूर्व 17 अगस्त 2023 को आम आदमी पार्टी से आए एक उम्मीदवार को भाजपा द्वारा संभावित उम्मीदवारी दी गई है।
जिसके चलते लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कार्यकर्ता वह सामान्य मतदाता भाजपा को मतदान करने के लिए सहमत नहीं है।
पार्टी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं द्वारा 18 अगस्त 2023 को विधानसभा क्षेत्र में एक आक्रोश रैली निकालकर पार्टी के इस निर्णय का जबरदस्त तरीके से विरोध किया ,उपरोक्त रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व जन सामान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
तथा भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन से मांग की गई की कार्यकर्ताओं व आम मतदाताओं की भावनाओं को देखते हुए पक्ष प्रमुखों द्वारा रमेश भटेरे को टिकट देकर उपरोक्त विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी दी जाए जिसका लाभ निश्चित रूप से भाजपा पक्ष को होगा।
वर्तमान में जी आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को भाजपा द्वारा संभावित टिकट देने की घोषणा की गई है उसका भाजपा से किसी भी प्रकार का नाता नहीं है तथा अब तक उसने सिर्फ बीजेपी का विरोध ही किया है तथा टिकट की घोषणा होने के पश्चात ही उपरोक्त कार्यकर्ता द्वारा संगठन की सदस्यता ली।
उम्मीदवारी दिए जाने के बावजूद क्षेत्र का कोई भी कार्यकर्ता या जनसामान्य व्यक्ति बीजेपी घोषित संभावित उम्मीदवार से न मिलने गया ना उसे किसी भी प्रकार की शुभकामनाएं दी।
इसलिए सामान्य कार्यकर्ता वह जनपद पंचायत किरनापुर अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह ने मांग की है कि फिर से बूथ स्तर पर सर्वे करवाकर उसके बाद ही संगठन निर्णय ले।