बुलंद गोंदिया। (आलोक सेन बालाघाट मध्यप्रदेश)- खुद को आईएस अधिकारी बताते हुए नरसिंहपुर में जिलाधिकारी का पदभार संभालने का फोटो वायरल करने वाले युवक को जबलपुर की तिलवारा पुलिस ने धर दबोचा।
उपरोक्त फर्जी कलेक्टर गोंदिया जिले के नागरा निवासी राहुल गिरी बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर दिमाग युवक ने फोटो मैं एडिटिंग करके खुद को कलेक्टर घोषित कर दिया था तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फोटो वायरल करने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पूरी पुलिस टीम हरकत में आ गई वह युवक को हिरासत में लिया गया साथ ही नरसिंहपुर की वर्तमान कलेक्टर की सूचना पर आरोपी को पकड़कर मंगलवार की रात धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इस संदर्भ में टीआई सरिता बर्मन ने बताया कि खुद को कलेक्टर बताने वाले युवक राहुल गिरी से पूछताछ की गई तो उसने जानकारी दिया कि वह मूलत महाराष्ट्र गोंदिया जिले के नागरा ग्राम का निवासी है तथा तिलवारा स्थित शास्त्री नगर में एक फ्लैट किराए पर लेकर रहता है।
यहां पर वह लैब टेक्नीशियन का काम करता था उसने नरसिंहपुर कलेक्टर के ऑफिशल फेसबुक पेज से फोटो उठाकर उसमें एडिटिंग के जरिए छेड़छाड़ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया वह फोटो में राहुल ने खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना से चार्ज लेते हुए दर्शाया है।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कथित तौर पर आईएस बने राहुल के फर्जीवाड़ा का खुलासा आखिरकार हो ही गया तथा उसे पुलिस ने दबोच लिया तथा हिरासत में लिए गए आरोपों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर कलेक्टर का प्रतिवेदन मिलने पर फर्जी आईएस के खिलाफ और मामले दर्ज किए जाएंगे।
कार में लगाई थी फर्जी नेमप्लेट
पुलिस की जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी राहुल ने एक इनोवा कार हायर की थी उस कार में फर्जी नेम प्लेट लगा रखी थी नेम प्लेट में उसने स्वास्थ्य अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन लिखा रखा था। उसके मकान मालिक व आसपास के रहने वालों से पूछताछ कर उसकी गतिविधियों की भी जानकारी लगाई जा रही है।
आईएएस बनने का फितूर
पुलिस पूछताछ में नकली कलेक्टर राहुल ने बताया कि उसे आईएएस बनने का शौक था लेकिन ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उसने नरसिंहपुर कलेक्टर के साथ किसी कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवती कि पुष्प भेंट करती हुई फोटो को फेसबुक पर से उठाया और उसे एडिटिंग कर अपनी फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर डाल दी थी।
खुशी में दी पार्टी खुला राज
फर्जी आईएस राहुल गिरी ने कलेक्टर बनने की खुशी में रविवार की रात एक पार्टी का आयोजन किया था पार्टी के दौरान क्षेत्र में रहने वाले किसी परिचित को उस पर संदेह हुआ जिसके बाद उसने नरसिंहपुर में रहने वाले अपने किसी परिचित को कॉल करके बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला युवक नरसिंहपुर कलेक्टर बन गया है उसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।