जंगली भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर जख्मी अर्जुनी मोरगांव तहसील के महागांव जंगल परिसर की घटना

बुलंद गोंदिया।(संवाददाता अर्जुनी मोरगांव)- अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले महागांव निवासी राजकुमार बलिराम जांभुलकर उम्र 60 वर्ष पर महागांव जंगल परिसर में जंगली भालू द्वारा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उपरोक्त घटना बुधवार 7 दिसंबर की दोपहर को सामने आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुनी मोरगांव तहसील के महागांव निवासी राजकुमार बलिराम जा जांभुलकर उम्र 60 वर्ष यह वन विभाग की बीट खोडदा वन खंड क्रमांक 1232 संरक्षित वन क्षेत्र अर्जुनी मोरगांव जंगल परिसर में जलाऊ लकड़ी लाने के लिए गया था।
इसी दौरान उस पर एक जंगली भालू द्वारा हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा किसी तरह हिंसक वन्यजीवों भालू से अपनी जान बचाकर जंगल से बाहर निकल कर जख्मी अवस्था में ही मार्ग के समीप आया।
जिसे मार्ग पर उपस्थित नागरिकों द्वारा उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस बुलाकर गोंदिया रवाना किया गया तथा इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिति चिंताजनक होने पर घायल को आगे के उपचार के लिए नागपुर रवाना किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्रों से लगे ग्रामों में गत कुछ दिनों से गत काफी समय से जंगली हिंसक वन्यजीवों के हमले में अनेक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं तथा अनेक अपनी जान भी गवाह रहे हैं। जिससे उपरोक्त क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों ने सतर्कता बरतना जरूरी है।

Share Post: