बुलंद गोंदिया। गोंदिया – भंडारा जिले में महावितरण कंपनी का कार्य करने वाले छोटे-छोटे विद्युत कांट्रैक्टर द्वारा महावितरण कंपनी की अत्यंत विकट परिस्थिति में भी तथा कोरोना काल मे भी निरंतर कार्य किया है। किंतु महावितरण की नीति के चलते बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे ठेकेदारों को खत्म किया जा रहा है, तथा उनकी विभिन्न पर लंबित मांगों को लेकर गोंदिया महावितरण कार्यालय के समक्ष सोमवार 17 अक्टूबर को धरना आंदोलन कर अधीक्षक अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि विद्युत महावितरण कंपनी महाराष्ट्र के गोंदिया- भंडारा जिले के कार्यालय में महावितरण के अंतर्गत छोटे-छोटे ठेकेदारों द्वारा अनेक वर्षो से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, किंतु अब महावितरण की नई नीति के चलते उन ठेकेदारों को खत्म करने का निश्चय कर बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नीति बनाई गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण काल के समय में भी उपरोक्त ठेकेदारों द्वारा कार्य कर महावितरण की साख बचाई तथा वर्तमान समय में महंगाई 40% से अधिक बढ़ चुकी है किंतु उन छोटे ठेकेदारों को वर्ष 2018 की दर के अनुसार ही कार्य करवाया जा रहा है। तथा नई सुधारित दर को गत अनेक वर्षों से लंबित रखी गई है। जिससे छोटे ठेकेदारों को खत्म करने की शुरुआत महावितरण द्वारा की गई है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गोंदिया जिला व भंडारा जिला इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से महावितरण के परिमंडल कार्यालय रामनगर के समक्ष एक दिवसीय धरना आंदोलन कर अपनी विभिन्न मांगों जिसमें महावितरण की कार्यों की दर का 40% बढ़ाकर बाजार के अनुसार देने, नई कास्ट डाटा के अनुसार विभाग ने एच व्ही डी एम व कृषि पंप की निविदा निकाली जाए, गत 6 महीने का प्रलंबित भुगतान दीपावली के पूर्व तत्काल दिया जाए ऐसा विभिन्न मांगों का ज्ञापन गोंदिया के महावितरण के अधीक्षक अभियंता को सौंपकर की है ।तथा चेतावनी दी है कि उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द मंजुर नहीं करने पर निकट भविष्य में आंदोलन और तेज किया जाएगा। आंदोलन में भंडारा जिला अध्यक्ष कमलेश गभने, सचिव आदित्य पंधरे, गोंदिया जिला अध्यक्ष संजय बुलचंदानी, सचिव संतस्वरूप लिल्हारे, वैभवा आखरे, गोविंल रेहपांडे, वसंत लांजेवार, सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता अध्यक्ष संजय ठाकरे, सचिव अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष लेनिन राऊत, निखिल सोनी, अनिल पाऊलझगड़े, इरशाद सैयद, राजू फुडे, गुंजन लंजे, दारासिंह चौहान, श्रीकांत उके ,सचिन कटनकर, अनिल मेश्राम, राहुल चुटे, नी.नी भालाधरे, अविनाश रंगारी, प्रशांत बडोले, प्रणय अग्रवाल, योगेश चौधरी व अन्य कांट्रेक्टर उपस्थित थे।