बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में नागरिकों को हो रही व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं गोंदिया शहर के विकास से दूर बदहाली की कगार पर आगे बढ़ने से आक्रोशित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार 17 अक्टूबर को भव्य बाइक रैली से शहर भ्रमण कर अनेक मुद्दों पर आवाज बुलंद की तथा इन समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
रैली और मोर्चे का नेतृत्व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने करते हुए कहा, की आज शहर विकास से कोसो दूर बदहाली की कगार पर खड़ा है। सड़के उखड़ी हुई है। पीने का पानी नियमित नही मिल रहा। बिजली की आंखमिचौली है। राहगीरों के लिए रास्ते जानलेवा बन रहे है। पुराने ओवर ब्रिज का कार्य लटका पड़ा है, रेलवे पादचारी पुल बंद कर रखा गया है। मोक्षधाम परिसर पर कचरे का अंबार लगा हुआ है, डंपिंग की व्यवस्था नही है। घरों के सामने, मोहल्लों में जमा कचरा संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। हम ऐसे शहर में है जहां अव्यवस्थाओं का आलम है और जनप्रतिनिधि, प्रशासन सोया हुआ है।
शहर की इसी बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाने, प्रशासन को जगाने शहर के नागरिकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी है। अगर ये व्यवस्था नही सुधरती है तो राष्ट्रवादी नागरिकों के अधिकार के लिए इससे भी उग्र रूप में सड़क पर उतरेंगी ऐसे संकेत पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने दिए।
इन मांगों का सौंपा गया निवेदन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रेल अधिकारियों को निवेदन सौंपा उनमें शहर के दोनो भागो कोे जोडने वाली पुरानी बडी पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, रेल्वे सीमा अंतर्गत कुडवा लाईन का पदचारी पुलिया शीघ्र शुरू हो व नियमित शुरू करने, अंडर ग्राउंड को सुव्यवस्थित व गंदगी मुक्त कर आवागमन के लिए योग्य व्यवस्था करने, कोरोना महामारी के दौरान अनियमित चल रही यात्री ट्रेनों को नियमित करने व बंद कर दी गई ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ करने, सिंगलटोली रेल्वे चौकी के समीप में अंडर ग्राउंड मार्ग बनाया जाने, रेल गाडीयॉं आउटर पर काफी समय बेवजह रोकी जाती है उसकी व्यवस्था की जाने, भुमिगत गटार योजना के कारण पुरे शहर में मार्गों की जो दुर्दशा हो गई है उसमें युद्धस्तर पर सुधार किये जाने, मोक्षधाम के समीप घनकचरा (डम्पींग यार्ड) में व्याप्त गंदगी तुरंत हटाई जाने, प्रधानमंत्री शहरी घरकुल योजना की बकाया किस्तों का तुरंत भुगतान करने, शहर में व्याप्त गंदगी मलमा व कचरा दिपावली के पूर्व पुरी तरीके से साफ करवाने, शहर में प्रतिदिन नियमित पीने के पानी जलापूर्ति की व्यवस्था करने, गोंदिया शहर की स्ट्रीट लाईटें जो कई दिनों से बंद है उसे शुरू करवाने एवं गोंदिया शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बदहाल करने को लेकर निवेदन सौंपा गया।
जनमोर्चा व मोटार सायकल रैली मे पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिल्हाध्यक्ष परशुरामकर, देवेंद्रनाथ चौबे, वीरेंद्र जैस्वाल, अशोक सहारे, चुन्नी बेंद्रे, आशाताई पाटील, प्रेम जैस्वाल, केतन तुरकर, रफिक खान, विशाल शेंडे, सतीश देशमुख, सुनील भालेराव, विनीत शहारे, हेमंत पंधरे, मनोहर वालदे, राजू एन जैन, नानू , वेनेश्वर पंचबुद्धे, राजेश कापसे, खालिद पठाण, रवी मुदडा, सैय्यद इकबाल, माधुरी नासरे, सुशीला भालेराव, पुष्पलता माने, सुदर्शना वर्मा, चंद्रकुमार चुटे, संजीव राय, सौरभ रोकडे, विनायक शर्मा, राजेश दवे, जुनेद शेख, कुंदा दोनोडे, विनायक खैरे, दीपक कनोजे, शंकर सहारे, एकनाथ वहिले, अजय जैस्वाल, टी. एम. पटले, जिम्मी गुप्ता, लव माटे, दर्पण वानखेडे, हर्षवर्धन मेश्राम, हरिराम आशवाणी, संजीव बापट, तुषार उके, संदीप पटले, चंचल जैन, रमेश कुरील, सोनम मेश्राम, जुनेद शेख, झलक बिसेन, राकेश वर्मा, आनंद ठाकूर, भरत बहेलिया, विक्रम बहेलिया, लखन बहेलिया, रमन उके, नितेश खोब्रागडे, नागो सरकार, नागरत्न बनसोड, झणकलाल ढेकवार, राज शुक्ला, एकनाथ वाहिले, संजीव बापट, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, महेश करियार, लव्ह माटे, प्रमोद कोसरकर, अमित देशमुख, शरभ मिश्रा, कृष्णा भांडारकर, श्याम चौरे, गुड्डू बिसेन, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, रौनक ठाकूर, नरेंद्र बेलगे, सोनू येडे, वामन गेडाम, भरत लामा, सबिल कुरेशी, आदित्य रोटकर, शबील कुरेशी, नकुल मुलनकर, यश शुक्ला, ओम शेंडे, अनीस कुरेशी, दर्शन हट्टेवार, जमीर शेख, तेजस पाठक, ज्योत्सना शहारे, सायली वाघमारे, सीमा भालेराव, सचिन चौरे, विक्रम भालेराव, सुरेश बोरकर, प्रफुल नकाशे, अदनान कुरेशी, अभिषेख देशमुख, अनुराग बरडे, बादल ठाकरे, लोकेश पटले, जितेश बिसेन, सतीश बिसेन, रुपेश मेंढे, उत्कर्ष देशमुख, रवी पाचे, उमेश हरदे, वरून मूलकर, आदित्य रोटकर, नकुल मुलकर, ओम , मनागेश रंगारी, करण कोल्ह्टकर, गोल्डी मेश्राम, रवी उके, शिवम डोंगरे, मायकल कडवं, गोल्डी नारनवरे, गौरव बांगरे, शुभम कोल्ह्टकर, राज माने, सुनील शेंडे, अविनाश राऊत, नितीन बन्सोड, किरण बाहे, सीमन चौधरी, श्रेयस खोब्रागडे, यश खोब्रागडे, अमित चौहान, विजय बोरकर, अंशुल खोब्रागडे, प्रेम गजभिये, सागर वासनिक, लोकेश रिणयात, विक्की रहांगडाले, विक्की कावड़े, नानू तुरकर, कुणाल हरिनखेडे, सुरेंद्र ऊके, राजा जैन, अजय सोनी, उत्कर्ष मेश्राम, अमित बन्सोड, नितीन सुखदेवे, अमन राहुलकर, प्रशांत उके, सुमित हुकरे, अमित हुकरे, राहुल किरणापुरे, इंद्रराज वनकर, अमल वाघाडे, विलास नागरीकर, अजय माने, पिंकी चौरासिया, नागेश जैस्वाल, संदीप पाचे, श्रवण ठेंगरी, राजू नेवारे, शिभू शेख, तौसिफ़ सैय्यद, युसूफ अली, सबिल शेख, कय्युम शेख, हाजी युनूस भाई, एजाज शेख, रोहित रंगारी, निखिल राऊत, सौरभ जैस्वाल, गौरव शुक्ला, प्रणय पटले, सौप्निल सोनोलें, निश्चल पालीवाल, संतोष शहारे, आकाश पारधी, यश टेम्भरें, राज शहारे, सागर तलवेकर, कृष्णकांत कंठाने, गौरव शेंडे, नरेंद्र जैतवार, वैभव गणवीर, अभिजित बोरकर, आदर्श मेश्राम, राजा गणवीर, अमित सोनटक्के, नानू उके, विवेक बिसेन, राजेश बालाधरे, रमेश मेश्राम, बिट्टू जैस्वाल, बंडू गडपायले, राजू भावे, देवेंद्र भेंडारकर, राजेश बाणासुर, रोहित करोत, विवेक शर्मा, सागर राऊत, आशिष शहारे, डेव्हिड यादव सहित व्यापारीगन, विद्यार्थी, शहर के गणमान्य नागरिक व पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनमोर्चा आंदोलन मे सहभागी हुए।