बुलंद गोंदिया। समाज कल्याण विभाग जिला परिषद गोंदिया द्वारा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के नागरीको को जिला परिषद् के कुल बजट में से में 20% बजट व्यक्तिगत लाभार्थीयो की योजना और दिव्यांग की 5% बजट की योजनाओ के लिए खर्च करना होता है, और इन सभी कार्यों को पूरा करने एवं नियोजन करने के लिए ,समाज कल्याण विभाग मे 16 कर्मचारी चाहिये , किन्तु विभाग में 3 कर्मचारी कार्यान्वित है।
उसमे भी एक भी अधिकारी या कर्मचारी अगर छुट्टी पे चले जाये तो , समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओ के जिल्हे मे में काम कैसा होगा. इतनी दिक्कते होने के बावजूद भी अभी तक पद भरती नही की गयी है। जिससे कही ना कही शासन अनुसूचित जाती, जमाती के लाभ के समाज कल्याण विभाग को नजर अंदाज कर रहीं हैं।
इस कारण जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधी लाभार्थीयो तक यह योजनाऐ पहुचाने मेअसमर्थ हो रहे है।
इस वजह से जरूरत मंद लोगो तक समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है,इस गंभीर विषय को लेकर सौ पूजा अखिलेश सेठ सभापती समाज कल्याण विभाग जिला परिषद गोंदिया ने गोंदिया में आए हुए “महाराष्ट्र राज्य अनुसूचित जाती, जमाती आयोग मुंबई के अध्यक्ष. ज.मो. अभ्यंकर को निवेदन दिया एवं चर्चा की .. जिस पर अभ्यंकर साहब ने तुरंत कर्मचारी की पूर्ति करने का आश्वासन दिया। जिससे जलद ही समाज कल्याण विभाग की रुकी हुई सभी योजना लाभार्थियों तक पहुंच पायेगी।
जिला परिषद समाज कल्याण विभाग में रिक्त पद भर्ती करे तत्काल – सभापति पूजा अखिलेश सेठ, अनुसूचित जाती जमाती आयोग के अध्यक्ष अभ्यंकर को निवेदन दे की मांग






