देवरी- बोरगांव के आदिवासी आश्रम स्कूल के छात्र की बेदम पिटाई करने वाला शिक्षक निलंबित कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों के साथ मारपीट का प्रकरण

बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर देवरी)- गोंदिया जिले के देवरी तहसील के बोरगांव मैं आदिवासी प्रकल्प अधिकारी देवरी कार्यालय के अंतर्गत आदिवासी आश्रम स्कूल संचालित की जाती है। जिसमें कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले विद्यार्थी की स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा बेदम मारपीट किए जाने के मामले में प्रकल्प अधिकारी राचेलवार द्वारा संबंधित शिक्षक को निलंबित किया।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आदिवासी विभाग के अंतर्गत शासकीय आश्रम स्कूल संचालित की जा रही है जिसमें बोरगांव स्थित आश्रम स्कूल में आदिवासी विद्यार्थी शिक्षण ले रहे हैं किंतु आए दिन आश्रम शाला में पढ़ने वाले आदिवासी विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों द्वारा अनुचित व्यवहार किया जाता है। इसी के चलते गत इन 4 दिनों पूर्व कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र अक्षय पंधरे को आश्रम स्कूल के एस आर ठेंगरी नामक शिक्षक द्वारा बेदम पिटाई कर दी जिसमें अक्षय के सिर पर गंभीर मार लगी इस घटना की जानकारी छात्र अक्षय द्वारा अपने परिजनों को दी जिसके पश्चात पालक द्वारा प्रकल्प कार्यालय देवरी में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई शिकायत प्राप्त होते ही प्रकल्प अधिकारी विकास राचेलवार द्वारा आदिवासी आश्रम स्कूल में पहुंचकर मामले की जांच कर शनिवार 1 अक्टूबर को दोषी शिक्षक को निलंबित किया तथा विद्यार्थी को उपचार के लिए चिकित्सालय में भेजा।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले के आदिवासी समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदिवासी विभाग के माध्यम से आश्रम शाला स्कूल को संचालित कर करोड़ों रुपए का खर्च कर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही है, किंतु उपरोक्त स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा आए दिन अपनी अमानुष्य प्रवृत्ति का परिचय देकर विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने के साथ ही बेदम पिटाई की जा रही है।
आदिवासी विद्यार्थियों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन
आदिवासी विभाग द्वारा संचालित आश्रम शालाओं में आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आते हैं जिसमें शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों के साथ प्रताड़ना व मारपीट करने के साथ घटिया भोजन देने के भी मामले सामने आते हैं इस मामले में जिम्मेदार कौन इस पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है तथा जिले के दुर्गम क्षेत्रों में भूलेख निवास करने वाले आदिवासी विद्यार्थियों के पलकों में दिया संतोष निर्माण हो रहा है किंतु गुड़गांव बाजार स्थित आश्रम स्कूल के मामले में प्रकल्प अधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई किए जाने के चलते पलकों में कुछ राहत मिली है ।
आरोपी शिक्षक कुछ दिनों पूर्व भी निलंबित किया गया था
बोरगांव आदिवासी स्कूल में विद्यार्थी के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक को कुछ दिनों पूर्व अभी से निलंबित किया गया था, किंतु उसके द्वारा माफीनामा दिए जाने के चलते पुनः कार्य पर लिया गया था परंतु उसी शिक्षक द्वारा विद्यार्थी को फिर से मारपीट किए जाने के चलते तत्काल बोरगांव आश्रम स्कूल को भेंट देकर निरीक्षण किया वह शिक्षक को निलंबित किया गया
-विकास राचेलवार आदिवासी प्रकल्प अधिकारी गोंदिया।

Share Post: