बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में 20 सितंबर की रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते नाले में न्यू लक्ष्मी नगर निवासी युवक रंजीतसिंह प्रीतमसिंह गिल उम्र 21 वर्ष अपनी दुपहिया सहित बह गया था। जिसकी तलाश के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग व गोंदिया अग्निशमन दल विभाग के कर्मचारियों द्वारा 3 दिनों तक निरंतर चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात 23 सितंबर शुक्रवार की शाम 5:30 बजे के दौरान घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूरी के अंतर पर ग्राम टेमनी के समीप नाले में झाड़ियों में फंसा हुआ पाया गया।
गौरतलब है कि गत दिनों गोंदिया शहर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते पूरे शहर की स्थिति जलमग्न हो गई थी जिसमें मार्गों ने भी नाले का रूप लेने के साथ ही नदी नाले उफान पर आ गए थे। इसी के चलते 20 सितंबर की रात 3:30 के दौरान न्यू लक्ष्मी नगर निवासी युवक रंजीतसिंह प्रीतमसिंह गिल उम्र 21 वर्ष अपनी दुपहिया सहित लक्ष्मी नगर नाले में बह गया था। जिसकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन विभाग को मिलते ही 21 सितंबर की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया किंतु पानी का तेज बहाव होने व बहने वाले नाले की विषम स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना दल को करना पड़ा, किंतु अथक प्रयासों के पश्चात 20 सितंबर शुक्रवार की शाम 5:30 बजे के दौरान घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूरी के अंतर पर ग्राम कटंगी और टेमनी के मध्य स्थित नाले के समीप एक झाड़ियों में मृतक का शव राहत दल द्वारा निकाला गया। उपरोक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जिला आपदा प्रबंधन विभाग व गोंदिया अग्निशमन दल विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर चलाया गया। जिसमें जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी राजन चौबे व उनके दल के साथ गोंदिया अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर लोकचंद भंडारकर, फील्डिंग फायरमैन छबीलाल पटले, अग्निशमन दल के कर्मचारी जितेंद्र गौर, महेंद्र बानते, वीरेंद्र ठाकरे ,रंजीत रहांगडाले ,वि बिजेवार, बिलोने, कमल राखड़े ,भाजीपाले, अंबादे, यादव, दीप, राजेंद्र पटले, देवाधारी, शेख, खान, सुमित बिसेन, मुकेश ठाकरे,चौरसिया, गौतम, राहुल मेश्राम, नागपुरे, पंडेलें, मानकर, हरिनखेडे, दमाहे, नागपुरे तथा अश्विन मेश्राम शामिल थे।
नाले में बहे युवक का 7 किमी की दूरी पर ग्राम टेमनी के पास मिला शव , तलाश में 3 दिनों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
