आजादी का अमृत महोत्सव गोंदिया के 11 चिकित्सकों का दल पर्वतारोहण के लिए होंगा रवाना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ प्रहलाद अग्रवाल सम्मान से युवा जागृति करेंगी सम्मानित

बुलंद गोंदिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गोंदिया के 11 प्रतिष्ठित चिकित्सकों का दल पर्वतारोहण के लिए 7 सितंबर को रवाना होंगा जिन्हें विदाई देने के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ प्रहलाद अग्रवाल साहस सम्मान से युवा जागृति संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर गोंदिया के 11 चिकित्सकों का पर्वतारोही दल श्रीखंड महादेव पर्वत हिमाचल प्रदेश में 5 दिन के पर्वतारोहण के लिए जाएगा। जिसमें दल द्वारा 18400 फीट की साहस व रोमांचक तथा खतरनाक चढ़ाई करेंगा।
चिकित्सकों के दल को पर्वतारोहण के लिए विदाई का कार्यक्रम 7 सितंबर को जिले की सामाजिक क्षेत्र की प्रसिद्ध संस्था जिसे भारत सरकार द्वारा भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है युवा जागृति द्वारा आयोजित किया गया है।
जिसमें सभी पर्वतारोहियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ प्रहलाद अग्रवाल साहस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में गोंदिया की जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे व जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पाटिल उपस्थित होंगे ।
तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व प्रमोद अग्रवाल (पी.ए) करेंगे।
चिकित्सकों के पर्वतारोहण दल में गोंदिया के सुप्रसिद्ध चिकित्सक का समावेश है उनमें डॉक्टर विकास जैन, डॉ अंशुमन चौहान, डॉक्टर संजय भगत ,डॉ संजय ज्ञानचंदानी, डॉक्टर महेश भोयर, डॉक्टर चंद्रशेखर राणा, डॉक्टर अक्षत अग्रवाल, डॉक्टर निलेश जैन, डॉक्टर दुर्गा प्रसाद पटेल, डॉ नितिन कोतवाल व परेश चौहान का समावेश है।
इस प्रकार की जानकारी युवा जागृति संस्था के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा दी गई है।

Share Post: