शासकीय योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो तक पहुंचाने का करे कार्य – विधायक विनोद अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। राज्य के मानसून सत्र में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने सत्र में अनेक मांगे रखी थी और कुछ मांगे अधिवेशन के चलते ही मंजूर की गई है। उन्होंने ऐसी कई मांगें की थीं इससे विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे महाराष्ट्र को फायदा हुआ है। विधायक विनोद अग्रवाल हमेशा ऐसे मामले विधानसभा में रखते हैं जिससे पूरे महाराष्ट्र को फायदा होता है। विधायक विनोद अग्रवाल ने बाढ़ के वजह से जिनके घरो में पानी घुसा है और क्षतिग्रस्त हुए है ऐसे घरो को 5000 के बजाय 15000 ऐसी आर्थिक मदद की जाए और साथ ही, उन्होंने पानी से व्याप्त भूमि के मालिक को जरूरतमंदों मदद के लिए 27,000 रुपये प्रति हेक्टेयर और पानी से कम व्याप्त जमीनधारको के मदद के लिए 13,600 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता की मांग की थी जिसपर राज्य के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री महोदय ने उनकी मांग को जनता के हित में पूर्ण किया है। साथ ही, अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुदमा, इर्री, दत्तोरा, आसोली, नवरगांवखुर्द, नवरगांवकला, मुंडीपार के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है और आवास योजना या शौचालय और खाद्यान्न की आपूर्ति जैसी कई नागरिकों की समस्याओं को हल किया जा सके और इसका लाभ पहुंचाया जा सके इसके लिए कार्य करने के निर्देश कार्यकर्ताओ को दिए।
साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने कृषी गोदाम, वाचनालय, महिला बचत गट, के लिए भवन निर्माण जैसे अनेक विकासकामो के लिए नियोजन सुरु है। और गाँवों के छोटे मार्गो को शहरों से जोड़ने के लिए भी कार्य किये जा रहे है और अनेक रास्तो का जल्द ही निर्माणकार्य सुरु किया जायेगा साथ ही धान एवं नियमित ऋण अदायगी के मुद्दे पर भी किसानों को सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि शीघ्र ही प्राप्त होगी और मैं विद्युत वितरण की इन अनेक समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहा हूँ और यदि कोई समस्या हो तो कृपया मुझसे एवं मेरे कार्यालय से संपर्क करें. और जनता की समस्या का निराकरण करने के लिए मेरे सहयोग ले और मुझे संपर्क करे ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा ।

Share Post: