बुलंद गोंदिया। प्रथम पूज्य श्री गजानन गणपति बप्पा का इस वर्ष 31 अगस्त बुधवार शुरु हुआ। प्रथम दिन विघ्नहर्ता की प्रतिमा सार्वजनिक स्थानों वह घरों में बाप्पा के भक्तों ने भारी उत्साह के साथ ढोल नगाड़े के साथ विराजित किया।
गौरतलब है कि गणेश उत्सव के दौरान गत 2 वर्षों में कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधों के चलते बाप्पा के भक्तों द्वारा गणेश उत्सव का पर्व साधारण रूप से आयोजित किया गया था। किंतु इस वर्ष कोरोना का संक्रमण लगभग खत्म होने व शासन द्वारा प्रतिबंधों को समाप्त किए जाने के चलते गत 2 वर्षों की कसर इस वर्ष भक्तों द्वारा भारी उत्साह के साथ बाप्पा का आगमन कर दूर की गई।
शहर के साथ-साथ जिले में सार्वजनिक स्थानों में सैकड़ों व नागरिकों ने अपने घरों में हजारों प्रतिमाओं को स्थापित कर 10 दिनों तक बाप्पा की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएंगी।
धार्मिक आयोजनों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणेश उत्सव के 10 दिनों के पर्व के दौरान सार्वजनिक पंडालों में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ शासन द्वारा जनहित में जारी किए गए अनेक कार्यक्रमों को जनजागृति के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा जिसके लिए सभी पंडालों को प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
धूमधाम से हुआ बाप्पा का आगमन शहर में बाप्पा का आगमन बड़े धूमधाम से हुआ है जिसकी झलक बुलंद गोंदिया पर