श्री रानीसती भाद्रपद महोत्सव 26 व 27 अगस्त को शक्ति धाम रानीसती मंदिर गणेश नगर में आयोजन

बुलंद गोंदिया। श्री रानीसती दादी भाद्रपद महोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रानीसती मंदिर शक्तिधाम गणेश नगर में 26 व 27 अगस्त को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया है।
इन दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे जिसमें 26 अगस्त शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे श्री रानी सती दादी का महाअभिषेक, -श्रंगार-पूजन-आरती व प्रसाद, दोपहर 3:00 बजे सानू पोद्दार गोंदिया द्वारा सुमधुर भजनों के साथ महिला मंडल द्वारा दादीजी का मेहंदी उत्सव ,चुनरी, गजरा उत्सव व गजरा उत्सव व थीम नृत्य ,संध्या७ बजे- महाआरती।
27 अगस्त शनिवार को प्रातः 8:00 बजे दादी जी की प्रातः आरती व एवं ज्योत प्रज्वलन व पूजन, 9:00 बजे अलौकिक श्रृंगार दर्शन वह जात-जड़ूला।
10:00 बजे संगीतमय भजन उत्सव बरखा छितरका व शुभम जोशी के द्वारा ,दोपहर 1:00 बजे दादी जी का महाप्रसाद,
दोपहर 3:00 बजे संगीतमय मंगल पाठ विद्या इसरका, रीना अग्रवाल, निशा जाजोदिया व समस्त रानी सती महिला मंडल समिति द्वारा आयोजित किया गया है।
शाम 7:00 बजे महाआरती होंगी उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होकर दादी जी का आशीर्वाद लेने का आव्हान रानीसती सेवा समिति शक्ति धाम गणेश नगर गोंदिया द्वारा किया गया है।

Share Post: