बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के रिंग रोड बाईपास पर शनिवार 20 अगस्त की सुबह 7:30 से 8:00 बजे के दौरान विवेक मंदिर की 11 छात्राओं को ले जा रही वेन पानी से भरे गड्ढे में पलट गई इस दुर्घटना में सभी छात्र सुरक्षित है। तथा कुछ छात्रों को मामूली चोटआई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक मंदिर मैं विद्यार्थियों को ले जाने के लिए प्राइवेट ट्रेन रामनगर, न्यू लक्ष्मी नगर, रेलटोली परिसर से छात्रों को लेकर सुबह 7:30 बजे से 8:00 बजे के दौरान रिंग रोड बायपास मार्ग से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वेन की गति तेज तेजी से अनियंत्रित होकर मार्ग से पलटकर पुल के समीप से मार्ग के नीचे 15 फुट पानी से भरे एक गड्ढे में जाकर पलट गई।
हालांकि इस भीषण दुर्घटना में छात्रों को हल्की चोट आई व सभी छात्र सुरक्षित बच गए। वेन पलटने पर छात्रों की चीख-पुकार सुनाई देने पर आसपास के लोग दौड़कर दुर्घटनाग्रस्त वेन से बच्चों को बाहर निकाला।
उल्लेखनीय है कि शहर की अधिकांश शालाओं में छात्रों को लाने ले जाने के लिए निजी वाहनों का उपयोग किया जाता है। जिसमें वाहनों के मालक व ड्राइवरों द्वारा बच्चों को क्षमता से अधिक भरा जाता है। साथ ही गति पर नियंत्रण नहीं होने से कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाती है।
इस घटना को लेकर पलकों में हड़कंप मच गया तथा दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सभी पालक घटनास्थल पर पहुंचे इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस व विवेक मंदिर स्कूल प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे व बच्चों को शाला में ले जाकर प्राथमिक उपचार कर उन्हें उनके घर भेजा गया।
इस संदर्भ में देखना है कि अब परिवहन विभाग द्वारा इस मामले में जांच कर क्या कार्रवाई की जाती है।
विवेक मंदिर की स्कूल वेन पानी से भरे गड्ढे में पलटी वैन में सवार सभी 11 छात्र सुरक्षित, रिंग रोड बाईपास पर हुआ हादसा
