बुलंद गोंदिया।( संवाददाता आमगांव)- गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के शिवनी नाले में आई बाढ़ के चलते टाटा सुमो पुल से निकालने के दौरान वाहन चालक पूर्व सैनिक मोहन भरतराम सेंडे उम्र 45 वर्ष बुधवार रात 9:00 बजे के दौरान बाढ़ में बह गया था। जिसकी तलाश के लिए 36 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन सोध व बचाओ चलाया गया जिसमें जिसके पश्चात शुक्रवार कि सुबह पुर्व सैनिक के शव को निकाला गया। गौरतलब है कि गोंदिया जिले में गत दिनों हो रही मूसलाधार बारिश के चलते चारों तरफ बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई थी इसी के चलते आमगांव तहसील के किडंगीपार शिवनी मार्ग पर स्थित नाले में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई थी, किंतु इस दौरान बुधवार की रात 9:00 बजे के दौरान टाटा सुमो से पुल पार करते समय वाहन पुल की बाढ़ में बह गया था। इस घटना में रवि कोदु महारवाड़े उम्र 35 वर्ष व रोहित भोरे उम्र 23 वर्ष द्वारा वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई गई थी किंतु वाहन चालक पदमपुर निवासी पूर्व सैनिक मोहन सेंडे उम्र 45 वर्ष बाढ़ के पानी में बह गया था। जिसके पश्चात गुरुवार की सुबह से देर रात तक सोध व बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था किंतु मोहन सेंडे का पता नहीं चल पाया था। रात में अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वह शुक्रवार की सुबह फिर से शोध तलाश तलाश अभियान शुरू किया गया जिसके पश्चात घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर के अंतर पर पूर्व सैनिक का शव मिला जिसे राहत व बचाव दल द्वारा निकाला गया। जिसके पश्चात आमगांव पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा। व आमगांव पुलिस द्वारा इस मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच आमगांव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे द्वारा की जा रही है।
36 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात बाढ़ में बहे पूर्व सैनिक मोहन सेंडे का मिला शव
