बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गोंदिया -गोरेगांव मार्ग पर स्थित रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल के समीप गोंदिया कोहमारा मार्ग पर 10 अगस्त की दोपहर 3:00 बजे के दौरान गोरेगांव की ओर से आ रहे दुपहिया वाहन चालक एसटी वाहन से टकरा गया इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे चौपाया वाहन द्वारा उसे जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में गोंदिया निवासी युवक सनी रामलाल आहूजा उम्र 20 वर्ष की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 10 अगस्त की दोपहर 4:00 बजे के दौरान गोंदिया के निजी एंबुलेंस चालक ऋषभ बैरीसाल मार्ग से आ रहे थे जिसे गंभीर जख्मी अवस्था में युवक दिखाई दिया जिसे वे तत्काल जिला शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उसे जांच कर मृत घोषित किया। चिकित्सालय में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जांच करने पर चालक ऋषभ द्वारा बताया गया कि गोंदिया गोरेगांव मार्ग पर हरिओम कॉलोनी परिसर में दुर्घटना घटित हुई थी तथा गंभीर अवस्था में दिखाई देने पर उसे तत्काल अपनी एंबुलेंस में लेकर गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय पहुंचा तथा उपरोक्त दुर्घटना एसटी द्वारा दुपहिया को टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया के लड़खड़ा कर नीचे गिरने से चौपहिया वाहन द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी। इस संदर्भ में गोंदिया एसटी व्यवस्थापक संजना पटले वन निरीक्षक को जानकारी दी गई जिनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जांच शुरू की तथा गोंदिया ग्रामीण पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सुरक्षा पुलिस कर्मियों को भेजा गया किंतु अब तक दुर्घटना का खुलासा नहीं हो पाया तथा उपरोक्त मामला गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज किया गया।
एसटी से टकराकर दुपहिया को चौपाइयां ने मारी टक्कर युवक की मौत गोंदिया गोरेगांव मार्ग पर रिलायंस कैंसर हॉस्पिटल के समीप हुआ हादसा
