पक्ष के लक्ष्य- नीति तथा विकास कार्यों को पहुंचाए जनता तक
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सभा सांसद प्रफुल्ल पटेल की प्रमुख उपस्थिति में रविवार 7 अगस्त को एनएमडी महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर प्रफुल सांसद पटेल ने कहा कि सत्ता कभी किसी की स्थाई नहीं होती वह आती जाती है। सत्ता है या नहीं इसकी चिंता ना कर पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता निरंतर जनहित के कार्य करते रहना चाहिए वह पक्ष के लक्ष्य और नीति तथा विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएं।
आगे प्रफुल पटेल ने कहा कि पक्ष के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को जानकर उसे हल करने का प्रयास प्रयास करना चाहिए साथ ही पक्ष द्वारा जो लक्ष्य नीति चलाई जा रही है तथा आने वाले विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता द्वारा ही किया जाता है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के माध्यम से गोंदिया वह भंडारा जिले में अनेक विकास कार्य किए गए हैं, तथा दोनों ही जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सदैव कटिबद्ध हूं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस की स्थापना व शुरुआत से ही सत्ता की अपेक्षा जनहित के कार्यों को प्रधानता दी है। जनहित के कार्य करने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदैव तत्पर होना चाहिए तथा नागरिकों यह विश्वास होना चाहिए कि उनके सुख-दुख में वह हमेशा उनके साथ हैं तथा यह कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना चाहिए।
जिले में आगामी नगर परिषद के होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोर शोर से कार्य पर लग जाए तथा सदस्यता पंजीयन अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक सदस्यों का पंजीयन करने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की है। ऐसा इस अवसर पर सांसद पटेल ने कहा।
आयोजित सभा में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, जिलाध्यक्ष परशुरामकर, डॉ खुशाल बोपचे, नरेश माहेश्वरी, यशवंत गणवीर, श्रीमती राजलक्ष्मी तुरकर, श्रीमती पुजा सेठ, केतन तुरकर, डॉ योगेद्र भगत,रमेश ताराम, रविकांत , अशोक सहारे, तेजराम मडावी, श्रीमती मंजुषा बारसागडे, निरज उपवंशी, कुंदन कटारे, बाळकृष्ण पटले, अविनाश काशीवार, प्रेमकुमार रहांगडाले, सी.के.बिसेन, लोकपाल गहाणे, केवल बघेले, डॉ अजय उमाठे, कमल बहेकार,प्रभाकर दोनोडे, रफिक खान, अविनाश जायस्वाल, गणेश बरडे, दामोदर अग्रवाल, हुकुम अग्रवाल, विनोद हरिनखेड़े, देवेंद्रनाथ चौबे, विशाल शेंडे, सुरेश हर्षे, कृष्णकुमार बिसेन, मनोज डोंगरे, मोहन पटले सहित बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।