प्रधानमंत्री व महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक सम्मानित डॉक्टर के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया अभिनंदन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना व महात्मा ज्योतिबा फूले जन स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ. स्वाति विद्यासागर व डॉ. गौरव अग्रवाल को डॉक्टर दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी के हस्ते सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग तथा सार्वजनिक विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी शल्य चिकित्सकों को जारी किए गए पत्र के अनुसार जिले में 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाने का निर्देश दिया था।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोंदिया जिले में प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना व महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना इन दोनों योजनाओं को उत्कृष्ट तरीके से जिले में पालन करने के लिए जिलाधिकारी नयना गुंडे के कक्ष में डॉ. स्वाति विद्यासागर व डॉ गौरव अग्रवाल को प्रमाण पत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना व महात्मा फुले महात्मा ज्योतिबा फूले जन स्वास्थ्य योजना की जिला कार्यक्रम प्रबंधक जयंती पटले प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गोंदिया जिले में ग्रामीण नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से उपलब्ध सुविधाओं व चिकित्सालय के खर्च की दृष्टिकोण के अनुसार राज्य शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यवाही करें तथा मरीजों की सेवा ही ईश्वर सेवा है।
कोरोना काल में जब मंदिर बंद थे तब सभी चिकित्सालय के द्वार खुले थे तथा मरीजों की सेवा डाक्टर, नर्सेस , स्वास्थ्य सेवक ,स्वास्थ्य सेविकाओं द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जिससे उनकी भी सराहना की।

Share Post: