बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद बाजार विभाग में 40 हजार की रिश्वत प्रकरण में बाजार निरीक्षक मुकेश राजेंद्र मिश्रा उम्र 54 वर्ष फरार हो गया तथा नगर परिषद से सेवानिवृत्त चपरासी निजी व्यक्ति टीकाराम गुजोबा मेश्राम उम्र 60 वर्ष को 40,000 की रिश्वत लेते हुए नगर परिषद बाजार विभाग कार्यालय में गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों धर दबोचा गया।
एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया शहर के सिविल लाइन निवासी फरियादी 60 वर्ष ने गंज बाजार गोंदिया में नगर परिषद के मालकीयत की पूर्व के दुकान संचालक द्वारा चलाने के लिए फरियादी के बेटे के नाम कर नगर परिषद रिकॉर्ड में नाम चढ़ाने के लिए नोटरी कर दिया है। जिस पर उपरोक्त दुकान नगर परिषद रिकॉर्ड में शिकायतकर्ता के पुत्र के नाम करने के लिए आरोपी क्रमांक 1 मुकेश राजेंद्र प्रसाद मिश्रा बाजार निरीक्षक द्वारा पंचों के समक्ष नगर परिषद मुख्य अधिकारी के नाम पर 30000 तथा स्वयं के नाम पर 10000 की मांग की तथा रुपए मिलने पर ही काम करने की बात कही तथा उपरोक्त रकम आरोपी क्रमांक 2 टीकाराम गुजोबा मेश्राम के को देने की बात कही जिस पर फरियादी द्वारा उपरोक्त रिश्वत मांगे जाने की शिकायत 25 मई को गोंदिया एसीबी में की जिस पर 26 मई को गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जाल बिछाते हुए गोंदिया नगर परिषद बाजार विभाग के कार्यालय में दोपहर 3:00 बजे के दौरान आरोपी क्रमांक 2 टीकाराम मेश्राम को 40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा गया तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया तथा समाचार लिखे जाने तक के आरोपी क्रमांक 1 मुकेश मिश्रा एसीबी की गिरफ्त से बाहर था।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राकेश ओला,अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में गोंदिया एसीबी उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े, सफो विजय खोबरागड़े, करपे, पोहवा संजय बोहरे, मिल्कीराम पटले, नापोसी संतोष सेंडे, राजेंद्र बिसेन, मंगेश काहालकर ,संतोष बोपचे,चालक दीपक द्वारा की गई।
गोंदिया नप बाजार विभाग 40 हजार रुपये की रिश्वत बाजार निरीक्षक मुकेश मिश्रा फरार, सेवानिवृत्त चपरासी रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी के जाल में
