2 दुपहिया वाहनों की आमने सामने भीषण टक्कर 2 की मौत4 जख्मी गोंदिया बालाघाट मार्ग पर ग्राम नागरा के समीप हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गोंदिया- बालाघाट मार्ग पर ग्राम नागरा के समीप शनिवार 7 मई की रात 11:00 से 11:30 बजे के दौरान 2 दुपहिया वाहनों की आमने सामने की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई वह 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काटीबाजार टोला निवासी आदित्य गजानन इनवाते उम्र 18 वर्ष व दिगंबर जयचंद इनवाते उम्र 21 वर्ष अपने एक साथी के साथ दुपहिया वाहन पर काटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आने वाली दुपहिया वाहन जिसमें ग्राम ढाकनी के 3 लोग शामिल थे दोनों वाहनों की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह दूसरे की उपचार के दौरान निजी चिकित्सालय में मौत हो गई और 4 जख्मीयों का उपचार चल रहा है। उपरोक्त घटना में बाजारटोला काटी निवासी आदित्य गजानंद इनवाते वह दिगंबर इनवाते की मौत हुई है. उपरोक्त मामले में गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर्मचारी कोकोड़े द्वारा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक के मार्गदर्शन में कर रहे हैं।

Share Post: