बुलंद गोंदिया टीम। गोंदिया जिले की 8 पंचायत समितियों के सभापति और उपसभापति का चुनाव 6 मई को संपन्न हुए जिसमें गोरेगांव तिरोड़ा देवरी आमगांव वह सड़क अर्जुनी इन पांच पंचायत समितियों पर भाजपा के सभापति व उपसभापति, चाबी संघटना जनता की पार्टी के गोंदिया पंचायत समिति में सभापति व राष्ट्रवादी कांग्रेस का उपसभापति तथा सालेकसा पंचायत समिति में कांग्रेश के सभापति व उपसभापति तथा अर्जुनी मोरगांव पंचायत समिति में भाजपा समर्थित वंचित बहुजन आघाडी के सभापति व भाजपा समर्थित निर्दलीय उपसभापति निर्वाचित हुआ है। जिसके चलते हैं जिले की आठ में से 6 पंचायत समितियों पर भाजपा का कब्जा हुआ है।
गोंदिया पंचायत समिति
गोंदिया पंचायत समिति में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल व प्रफुल्ल पटेल के निर्देशानुसार पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा पंचायत समिति चुनाव की कमान संभाली गई जिसमें जनता की पार्टी चाबी संघटना के मुनेश रंहागडाले सभापति व राष्ट्रवादी कांग्रेस के नीरज उपवंशी विजई हुए जिन्हें चाबी संघटना राष्ट्रवादी कांग्रेस बसपा व निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ तथा दोनों विजयी उम्मीदवारों ने 18 – 18 मत प्राप्त किया दोनों विजयी उम्मीदवारों को विधायक विनोद अग्रवाल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
तिरोडा व गोरेगांव पंचायत समिति
तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तिरोड़ा वह गोरेगांव पंचायत समिति में भाजपा की ओर से चुनाव की कमान क्षेत्र के विधायक विजय राहंगडाले द्वारा संभाली गई थी जिनके मार्गदर्शन में दोनों पंचायत समितियों में भाजपा के सभापति व उपसभापति निर्वाचित हुए जिसमें तिरोड़ा पंचायत समिति में कुंताबाई रामप्रकाश पटले सभापति व हूपराज रामजी जमाईवार उपसभापति तथा गोरेगांव पंचायत समिति में मनोज श्यामलाल बोपचे सभापति व राजकुमार रामविलास यादव उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए दोनों पंचायत समिति में निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक विजय राहंगडाले द्वाराशुभकामनाएं दी गई।
सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरगांव पंचायत समिति
अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो पंचायत समितियों का समावेश है, जिसमें दोनों पंचायत समितियों के चुनाव में भाजपा की ओर से पूर्व विधायक राजकुमार बडोले के मार्गदर्शन में सड़क अर्जुनी में संगीता खोब्रागड़े सभापति व सलिन्दर कापगते उपसभापति निर्वाचित हुए इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा तहसील अध्यक्ष अशोक लंजे जीवन लंजे लक्ष्मीकांत हर्ष मोदी मिलन, राहुल, विलास सुनील भिवगड़े भाजपा के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अर्जुनी मोरगांव पंचायत समिति का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित होने के चलते भाजपा द्वारा वंचित बहुजन आघाडी से निर्वाचित सविता कोडापे को सभापति पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया तथा वहीं भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय विजई हुए होमराज पुस्तोडे को उपसभापति पद के लिए समर्थन दिया जिससे भाजपा समर्थन से दोनों उम्मीदवार विजई हुए।
आमगांव, देवरी व सालेकसा पंचायत समिति
आमगांव – देवरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 3 पंचायत समितियों का समावेश है। जिसमें में भाजपा की ओर से चुनाव की बागडोर पूर्व विधायक संजय पुराम द्वारा संभाली गई जिसमें आमगांव देवरी में भाजपा के सभापति व उपसभापति निर्वाचित हुए जिसमें देवरी में अंबिका बंजार सभापति व अनिल बिसेन उपसभापति, आमगांव में राजेंद्र गौतम सभापति नोहरलाल गौतम उपसभापति निर्वाचित हुए। सालेकसा पंचायत समिति में कांग्रेस की प्रमिला गणवीर सभापति वह संतोष बोहरे उपसभापति निर्वाचित हुए।